भारत में जब कम कीमत में माइलेज वाली बाइकों की बात होती है तब नाम बजाज प्लेटिना, एचएफ डीलक्स, सीटी 100 और टीवीएस स्पोर्ट जैसी बाइकों का आता है। लेकिन जब बात दमदार स्टाइल के साथ माइलेज की होती है तब हीरो स्पलेंडर और टीवीएस स्टार सिटी पल्स जैसे नाम हमारे सामने आते हैं।
अगर आपको भी दरकार है एक स्टाइल वाली माइलेज बाइक की तो यहां जान सकते हैं कि हीरो स्पलेंडर और टीवीएस स्टार सिटी प्लस में कौन सी बाइक देती है स्टाइल के साथ ज्यादा माइलेज।इसके साथ आप यहां जानेंगे इन दोनों बाइकों की कीमत, फीचर्स, और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी हर छोटी बड़ी डिटेल ताकि बाइक खरीदते समय आपको किसी प्रकार की असुविधा न हो सके।
Hero Splendor: हीरो स्प्लेंडर कंपनी की दमदार और बेस्ट सेलिंग बाइक में से एक है जिसकी डिमांड हमेशा बनी रहती है। कंपनी ने इसको चार वेरिएंट में लॉन्च किया है।
इस बाइक में कंपनी ने दिया है सिंगल सिलेंडर वाला 97.2 सीसी का इंजन। यह इंजन 7.91 बीएचपी की अधिकतम पावर और 8.05 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ दिया गया है 4 स्पीड गियरबॉक्स।
इस बाइक की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि यह बाइक 81 किलोमीटर तक का माइलेज देती है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 61,785 रुपये है जो इंश्योरेंस के 1,381 रुपये और आरटीओ की 2,471 रुपये की फीस देने के बाद ओन रोड होने पर 65,637 रुपये हो जाती है। (ये भी पढ़ें– देश की टॉप 3 बाइक जो देती हैं कम कीमत में 104 kmpl तक की माइलेज)
TVS Star City Plus: टीवीएस की माइलेज वाली बाइकों में से एक है स्टार सिटी प्लस। कंपनी ने इस बाइक को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है।टीवीएस ने इस बाइक में सिंगल सिलेंडर वाला 109.7 सीसी का इंजन दिया है।
यह इंजन 8.00 बीएचपी की अधिकतम पावर और 8.70 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ दिया गया है 4 स्पीड वाला गियरबॉक्स। इस बाइक की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि यह बाइक एक लीटर पेट्रोल पर 86 किलोमीटर तक का माइलेज देती है।
इस बाइक की शुरुआती कीमत 65,865 रुपये है। लेकिन यही शुरुआती कीमत इंश्योरेंस के 1,443 रुपये और आरटीओ की फीस 2,634 रुपये देने के बाद ओन रोड कीमत 69,942 रुपये हो जाती है।