Hero Splendor Price & Features: भारतीय बाजार में कम्यूटर सेग्मेंट की बाइक्स की डिमांड सबसे ज्यादा है। लो मेंटेनेंस, हाई माइलेज और कम कीमत के चलते ज्यादातर लोग इस सेग्मेंट की बाइक्स को पसंद करते हैं। इस सेग्मेंट में Hero MotoCorp की लोकप्रिय बाइक Splendor ने फिर से अपनी धमक दिखाई है, और सबको पीछे करते हुए देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली बाइक बन गई है। जानकारी के अनुसार कंपनी ने अकेले जनवरी महीने में Splendor के 2,22,578 यूनिट्स की बिक्री की है।
वहीं पिछले साल दिसंबर महीने में कंपनी ने 1,93,726 यूनिट्स Hero Splendor की बिक्री की थी। हालांकि पिछले साल के जनवरी महीने के मुकाबले इस बाइक की बिक्री तकरीबन 1,331 यूनिट्स की कम बिक्री हुई है, पिछले साल के जनवरी महीने में कंपनी ने 2,23,909 यूनिट्स की बिक्री की थी। हाल ही में कंपनी ने BS6 Hero Splendor Plus को लांच किया है, जिसकी कीमत 59,600 रुपये से लेकर 63,110 रुपये तक है।
नई Hero Splendor Plus BS6 में कंपनी ने 100cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि, 7.91bhp की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। हालांकि इसका पावर आउटपुट पिछले इंजन के मुकाबले तकरीबन 1.3bhp तक कम हो गया है। इस बाइक में कंपनी ने फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का प्रयोग किया जो कि इसे पिछले कार्ब्युरेटर मॉडल से बेहतर बनाता है।
Splendor Plus BS6 में कंपनी ने पहले की ही तरह 4 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया है, इसके फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन और पिछले हिस्से में शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन का प्रयोग किया गया है। इसके दोनों पहियों में 130mm के ड्रम ब्रेक के साथ बेहतरीन टायर का इस्तेमाल किया गया है। भारतीय बाजार में ये बाइक सीधे तौर पर TVS Star City और Bajaj Platina 100 को टक्कर देती है।