Hero MotoCorp Price Hike: दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero MotoCorp भारतीय बाजार में अपने वाहनों के विस्तृत रेंज की कीमतों में इजाफा करने जा रही है। यदि आप भी Hero की बाइक्स या स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो ये सबसे बेहतर मौका है। जानकारी के अनुसार 1 जनवरी से कंपनी अपने मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की कीमत में इजाफा करेगी।

खबर मिली है कि कंपनी अपने वाहनों की कीमत में 2,000 रुपये तक का इजाफा कर सकती है। ये अलग अलग मॉडलों पर निर्भर करेगा कि, किसकी कीमत में कितनी बढ़ोत्तरी होगी। इस बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी साझा नहीं की है। हाल ही में कंपनी ने बाजार में अपनी मशहूर बाइक Hero Splendor ismart को नए BS-6 इंजन के साथ अपडेट कर बाजार में पेश किया था।

कंपनी व्हीकल लाइन अप में HF Deluxe, Xtreme और Karizma जैसी बाइक्स शामिल हैं, वहीं स्कूटरों के ​रेंज में Maestro Edge 125, Pleasure और Destini प्रमुख हैं। इन सभी कीमत में इजाफा किया जाएगा। कंपनी का कहना है कि वाहनों की लागत मूल्य में बढ़ोत्तरी होने के नाते इनकी कीमत में इजाफा किया जा रहा है।

बता दें कि, पहले से ही देश का ऑटोमोबाइल बाजार मंदी के दौर से गुजर रहा है। वहींं कंपनी की बिक्री की रफ्तार भी काफी धीमी हो चली है। ऐसे में वाहनों की कीमत में इजाफा किए जाने से इसका असर वाहनों की बिक्री पर भी पड़ सकता है। इसके अलावा कंपनी अपने अन्य मॉडल्स को भी सरकार के निर्देशानुसार नए इंजन मानकों के अनुसार अपडेट करेगी, इससे भी कीमतें बढ़ने की पूरी आशंका है।