सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero Motocorp ने रविवार को घोषणा की कि उसने अपने रिटेल पाइंट को शुरू करने के महज एक सप्ताह के भीतर ही 10,000 यूनिट सेल की है। बता दें, देश भर में कंपनी के डीलरशिप और सर्विस सेंटर सहित 1500 से अधिक कस्टमर टच पाइंट हैं। वहीं यह कंपनी की कुल घरेलू खुदरा बिक्री का सिर्फ 30% है।
कंपनी ने इससे पहले घोषणा की थी कि उसने 4 मई से अपनी तीन विनिर्माण सुविधाओं पर फिर से काम शुरू कर दिया है। Hero Motocorp ने कर्मचारियों की सुरक्षा और भलाई को प्राथमिकता देने के लिए अपने सभी डीलरशिप, सर्विस सेंटर और पार्ट्स विक्रेता के लिए ‘Restart Manual’ भी जारी किया है। जिसे हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 10 क्षेत्रीय भाषाओं में पेश किया है।
बता दें, कंपनी ने 22 मार्च से अपने सभी प्लांट बंद कर दिए थे, जिन्हें अब गुरुवार यानी 7 मई से फिर से शूरू कर दिया है। हालांकि इसमें Covid-19 से बचाव के लिए सभी नियमों का पालन किया जाएगा। जिसमें डीप क्लीनिंग, सीटिंग प्लेस, वॉशरूम की सफाई का ध्यान रखा गया जाएगा। इसके साथ ही वहां डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहित करना, दस्तावेजों/क्रेडिट कार्ड/कैश का सावधानीपूर्वक देखभाल करना, स्टाफ ट्रेनिंग, एंट्री प्रोटोकॉल, सोशल डिस्टेंसिंग, कस्टमर एंट्री प्रोटोकॉल, मास्क, दस्ताने आदि का ध्यान रखा जाना आवश्यक होगा।
इसके साथ ही कंपनी ने मैनुअल रीस्टार्ट में डिलीवरी के नियम, मानदंड, प्री-डिलीवरी इंस्पेक्शन (पीडीआई), होम डिलीवरी, वर्कशॉप में सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकॉल, कस्टमर रश, हाइजीन / टूल्स की देखभाल, वाहन पिक-अप और ड्रॉप प्रोटोकॉल से बचने के लिए प्री-बुकिंग जैसी सभी सुविधाएं शामिल हैं। बता दें, Hero MotoCorp ने हाल ही में अपने सभी मॉडल्स की कीमत में इजाफा कर दिया है। कंपनी ने सभी मॉडल को नई कीमतों के साथ अपनी आधिकारीक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। पुरानी कीमतो के मुकाबले नए वाहनें की कीमत में 750 रुपये से लेकर 2800 रुपये तक का इजाफा किया गया है।