November Two Wheeler Sales: Hero MotoCorp बिक्री के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी है। बाइक से लेकर स्कूटर तक कंपनी के पोर्टफोनियो में कई गाड़ियां शामिल हैं। बीते नवंबर महीने की बिक्री रिपोर्ट के अनुसार कंपनी की सेल्स में 15.31 प्रतिशत की गिरावट आई है। भले ही कंपनी की सेल्स में पिछले साल के नवंबर महीने के मुकाबले गिरावट आई है लेकिन फिर भी कंपनी हर मिनट 12 गाड़ियां बेच रही है, जिसमें बाइक और स्कूटर दोनों शामिल हैं।
कंपनी ने बीते नवंबर महीने में कुल 5,16,775 वाहनों की बिक्री की है। वहीं पिछले साल इसी माह में कंपनी की कुल बिक्री 6,10,252 वाहन थी। समीक्षावधि में कंपनी की कुल मोटरसाइकिल बिक्री 4,79,200 वाहन रही जो पिछले साल की इसी अवधि में बिके 5,43,982 वाहन की तुलना में कम है। वहीं स्कूटर की बिक्री 37,575 इकाई रही जो इससे पिछले साल इसी अवधि में 66,270 वाहन थी। कंपनी की घरेलू बिक्री इस दौरान 15.82 प्रतिशत घटकर 5,05,994 वाहन रही जो इससे पिछले साल इसी अवधि में 6,01,045 वाहन थी।
इस दौरान कंपनी का निर्यात 17 प्रतिशत बढ़कर 10,781 वाहन रहा जो पिछले साल इसी अवधि में 9,207 वाहन था। कंपनी ने कहा कि अक्टूबर 2019 में रिकॉर्ड त्यौहारी खुदरा बिक्री की है। कंपनी बीएस-6 वाहनों की आसानी से बाजार में पहुंच सुनिश्चित कराने के लिए प्रतिबद्ध है। कंपनी ने बीएस-6 मानक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर आईस्मार्ट की खुदरा बिक्री शुरू कर दी है। साथ ही कंपनी ने बीएस-6 वाहनों का उत्पादन बढ़ा दिया है।
हाल ही में कंपनी ने बाजार में अपनी नई Splendor iSmart को BS-6 इंजन से अपडेट कर लांच किया है। इस बाइक में 113.2 cc की क्षमता का, 4 स्ट्रोक युक्त इंजन प्रयोग किया है। जो कि 9hp की पावर और 9.89 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 64,900 रुपये तय की गई है। कंपनी का दावा है कि इस अपडेशन से बाइक का माइलेज और परफॉर्मेंस दोनों बेहतर हुआ है।
इसके अलावा कंपनी अपने अन्य मॉडल्स को भी जल्द ही नए BS-6 मानक के अनुसार अपडेट करने वाली है। सरकार के निर्देशानुसार आगामी 1 अप्रैल 2020 से देश में केवल BS-6 इंजन वाले ही वाहनों की बिक्री की जा सकेगी। जानकारों का मानना है कि नए उत्सर्जन मानक के चलते वाहनों की बिक्री में लगातार इजाफा हो रहा है। ये भी वाहनों की बिक्री में आई गिरावट का एक प्रमुख कारण है।