देश के टू-व्हीलर सेक्टर में 100 सीसी सेगमेंट की माइलेज वाली बाइकों का दबदबा काफी लंबे समय से है। लेकिन अब कुछ ऐसी बाइक भी हैं जो 125 सीसी के बड़े इंजन में आकर दे रही हैं स्टाइल के साथ ज्यादा माइलेज।
अगर आप भी एक दमदार इंजन के साथ ज्यादा माइलेज और स्टाइल वाली बाइक खरीदना चाहते हैं तो यहां जान सकते हैं उन दो बाइकों की पूरी डिटेल जो आपके बजट में आएंगी और स्टाइल के साथ देगी भरपूर माइलेज।
इस तुलना में हमारे पास है हीरो ग्लैमर और बजाज पल्सर 125 बाइक। यहां बताएंगे इन दोनों बाइकों की कीमत, फीचर्स, माइलेज, स्पेसिफिकेशन से जुड़ी हर छोटी-बड़ी डिटेल।
Hero Glamour: हीरो की ये बाइक कंपनी की एक स्टाइलिश बाइक है जिसकी सफलता को देखते हुए कंपनी ने इसका अपग्रेड मॉडल लॉन्च किया है। जिसको दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।
इस बाइक में सिंगल सिलेंडर वाला 125 सीसी का इंजन दिया गया है। यह इंजन 10.87 पीएस की पावर और 10.6 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है।
बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम को बेहतर करने के लिए इसमें फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक दिया गया है। बाइक में टायर ट्यूबलेस दिए गए हैं। इस बाइक की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बाइक एक लीटर पेट्रोल में 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 74,900 रुपये है जो टॉप मॉडल में 83,500 रुपये हो जाती है।
(ये भी पढ़ें- पेट्रोल सूंघ कर चलती हैं ये टॉप 3 बाइक, देती हैं 100 kmpl तक का माइलेज)
Bajaj Pulsar 125: बजाज पल्सर 125 कंपनी की पल्सर सीरीज की एंट्री लेवल बाइक है जिसको एकदम नई अपडेट के साथ मार्केट में उतारा गया है। कंपनी ने इसमें 124.4 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है। यह इंजन 11.99 पीएस की पावर और 11 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
इस बाइक के फ्रंट व्हील में डिस्क और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक दिया गया है। बाइक के टायर ट्यूबलेस दिए गए हैं। बाइक की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बाइक 64.75 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
इस बाइक की शुरुआती कीमत 98,234 रुपये है जो इंश्योरेंस के 6,529 रुपये और आरटीओ की फीस 7,858 रुपये देने के बाद उसकी ओन रोड कीमत 1,12,621 रुपये हो जाती है।