देश में महंगे पेट्रोल-डीजल की वजह से इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेजी से बढ़ रही है। लोग का रुझान भी नई टेक्नोलॉजी की तरफ बढ़ रहा है जिसे देखते हुए देश में देशी के साथ-साथ विदेशी कंपनियां भी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में जमकर नए-नए वाहनों को लॉन्च कर रही है। ऐसी ही एक कोशिश ओला इलेक्ट्रिक की तरफ से की गयी थी। कंपनी ने अच्छी रेंज के साथ दो इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी पेश किया लेकिन कंपनी अभी भी भारतीय बाजार में कुछ खास जगह नहीं बना पाई है। आइये जानते हैं किस कंपनी के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को लोग खूब पसंद कर रहे हैं
देश में टॉप 5 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियां: फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) की ओर से जारी वित्त वर्ष 2021-22 के आंकड़ों के मुताबिक देश में हीरो इलेक्ट्रिक 29 फीसदी मार्किट शेयर के साथ पहले स्थान पर काबिज है। ओकिनावा 21 फीसदी मार्किट शेयर के साथ दूसरे, एम्पियर 11 फीसदी के साथ तीसरे, एथर एनर्जी 9 फीसदी के साथ चौथे और प्योर 7 फीसदी के साथ पांचवे स्थान पर है।
छठे नंबर पर ओला: फाडा के मुताबिक वित्त वर्ष 2021-22 में ओला इलेक्ट्रिक ने कुल 14,371 वाहनों को बेचा था इस दौरान ओला इलेक्ट्रिक की बाजार हिस्सेदारी करीब 6 फीसदी के करीब रही।
देश में बढ़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की मांग: पेट्रोल-डीजल की कीमत में तेजी से बढ़ रही है जिसके कारण देश में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की मांग में इजाफा हो रहा है। पिछले साल के मुकाबले इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बिक्री करीब 370 फीसदी बढ़ी है इस दौरान हीरो इलेक्ट्रिक ने 149 फीसदी, ओकिनावा ने 441 फीसदी, एम्पियर 574 फीसदी और टीवीएस मोटर ने 749 फीसदी अधिक वाहनों की बिक्री की है।
सरकार दे रही सब्सिडी: देश में इलेक्ट्रिक वाहनों में खरीद पर कई राज्य सरकारों की ओर से सब्सिडी दी जा रही है। दिल्ली में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर खरीदने पर आपको 30 हजार रुपए तक की सब्सिडी मिल सकती है और वाहन खरीदने के तीन दिन बाद ये सब्सिडी आपके बैंक खाते में आ जाएगी। इसके साथ आपको रजिस्ट्रेशन शुल्क और रोड टैक्स का भी भुगतान नहीं करना होगा।