Hero Electric Discount Offer: इस फेस्टिव सीजन में यदि आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो ये आपके लिए सबसे बेहतर मौका है। देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Hero Electric अपने वाहनों के विस्तृत रेंज पर पूरे 3,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। कंपनी द्वारा दिया जा रहा ये ऑफर देश के सभी डीलरशिप पर उपलब्ध है।

बता दें कि, Hero Electric के स्कूटर पोर्टफोलियो में Dash, Flash, Nyx, Optima, और Photon शामिल हैं। इसकी शुरुआती कीमत महज 38,000 रुपये है जो कि अधिकतम 87,000 रुपये तक जाता है। इन सभी स्कूटरों की खरीद पर आप पूरे 3,000 रुपये की बचत कर सकते हैं। हाल ही में कंपनी ने बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर Dash को लांच किया है।

नई Dash की कीमत 62,000 रुपये तय की गई है। इसमें कंपनी ने 28Ah की क्षमता का lithium-ion बैटरी पैक का प्रयोग किया गया है। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 60 किलोमीटर तक का सफर कर सकती है। इसके अलावा इसमें फास्ट चार्जिंग सिस्टम का भी बखूबी प्रयेाग किया गया है। ये स्कूटर महज 4 घंटे में ही फुल चार्ज हो जाती है।

इस स्कूटर में कंपनी ने LED डे टाइम रनिंग लाइट्स को शामिल किया है। इसके अलावा आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ट्यूबलेस टायर जैसे फीचर्स मिलते हैं। वहीं Hero Electric की एंट्री लेवल स्कूटर Flash LA की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत महज 38,000 रुपये है।

ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 50 किलोमीटर तक का रेंज प्रदान करता है। इसमें कंपनी ने 250 W का इलेक्ट्रिक मोटर का प्रयेाग किया है। इस स्कूटर को फुल चार्ज होने में 7 से 8 घंटे के समय लगता है। इसमें भी कंपनी ने डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल का प्रयेाग किया है। Hero Electric के पास देश भर में तकरीबन 615 ट्च प्वाइंट्स है, जिसे आगामी 2020 तक बढ़ाकर 1,000 ट्च प्वाइंट्स करने का लक्ष्य रखा गया है। बता दें कि ये डिस्काउंट ऑफर सीमित समय के लिए है।