हीरो इलेक्ट्रिक ने सभी रेंज में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लॉन्च किए हुए है। अगर आपको लंबी दूरी की यात्रा करनी है तो आपके लिए हीरो इलेक्ट्रिक Hero Electric Photon Hx बेस्ट स्कूटर होगा। लेकिन जब आपको रोजाना ज्यादा दूरी तय नहीं करनी तो आपके लिए हीरो इलेक्ट्रिक का फ्लैश स्कूटर बेस्ट हो सकता है। क्योंकि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 50 किमी की रेंज देता है। इसके साथ ही इसे चलाने के लिए रजिस्ट्रेशन और ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं होती। आपको बता दें नए मोटर व्हीकल एक्ट के तरह जिन इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 45 किमी से कम होती है उन्हें चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं होती।

हीरो इलेक्ट्रिक Flash की प्राइस – हीरो इलेक्ट्रिक के इस स्कूटर दिल्ली-एक्स शोरूम कीमत 46,662 है। वहीं ये स्कूटर 2 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। अगर आप इस स्कूट को फाइनेंस कराना चाहते है तो हीरो इलेक्ट्रिक के शोरूम पर इसकी भी सुविधा मिल सकती है।

हीरो इलेक्ट्रिक Flash का डिजाइन – हीरो इलेक्ट्रिक ने इस स्कूटर को रेड और ग्रे कलर में लॉन्च किया है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और अलॉय व्हील दिया है। वहीं इस स्कूटर में पोर्टेबल बैटरी दी गई है जिसे चार्ज करने में आसानी होती है। हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश स्कूटर में कंपनी ने एलईडी हैडलैम और यूएसबी चार्जर की सुविधा भी दी है।

यह भी पढ़ें: हीरो इलेक्ट्रिक ने Eddy स्कूटर अनवील्ड किया, चलाने के लिए DL की नहीं होगी जरूरत, जानिए कीमत और फीचर्स

हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश स्कूटर के फीचर्स – इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, Mag अलॉय व्हील, क्यूक चार्ज कैपेब्लिटी जैसे कई बेहतरीन फीचर्स दिए है। वहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर लगैज बैग रखने के लिए आगे अच्छा स्पेस दिया गया है।

हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश स्कूटर की पावर – हीरो इलेक्ट्रिक के फ्लैश स्कूटर में कंपनी ने 250W की इलेक्ट्रिक मोटर दी है। साथ ही कंपनी ने इस स्कूटर में पावर के लिए 48Volt 20Ah का बैटरी पैक दिया है। जिसे फुल चार्ज होने में 7 से 8 घंटे का समय लगता है। वहीं ये स्कूटर 25 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकता है।