Hero Elctric Scooter: देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Hero ने घरेलु बाजार में अपने व्हीकल पोर्टफोलियो में इजाफा करते हुए नई इलेक्ट्रिक स्कूटर Hero Dash को लांच किया है। कंपनी ने इस स्कूटर की कीमत महज 62,000 रुपये तय की है। इसके अलावा कंपनी ने Optima और Nyx के एक्सटेंडेड रेंज वैरिएंट को भी लांच किया है। इनकी कीमत क्रमश: INR 68,721 रुपये और 69,754 (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) तय किया है।
नई Hero Dash इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 28Ah का लिथियम इआन बैटरी पैक का प्रयोग किया है। कंपनी का दावा है कि ये बैटरी महज 4 घंटे में ही फुल चार्ज हो जाती है। एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये स्कूटर 60 किलोमीटर तक का सफर कर सकती है। कंपनी ने इस स्कूटर में सभी जरूरी फीचर्स को शामिल किया है।
इस स्कूटर में आपको LED डे टाइम रनिंग लाइट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, USB चार्जिंग पोर्ट, ट्यूबलेस टायर और रिमोट एक्सेस दिया है। जिसे आप बूट को खोल सकते हैं। इसके अलावा Optima और Nyx के एक्सटेंडेड रेंज वैरिएंट में कंपनी ने डुअल बैटरी पैक का प्रयोग किया है जो कि इसे ज्यादा रेंज प्रदान करते हैं। ये स्कूटर सिंगल चार्ज में क्रमश: 110 किलोमीटर और 100 किलोमीटर तक का रेंज प्रदान करते हैं।
इस समय देश भर में Hero Electric के 615 ट्च प्वाइंट्स हैं और कंपनी का लक्ष्य है कि आगामी 2020 तक इसे बढ़ाकर 1,000 प्वाइंट्स तक पहुंचाया जाएगा। इसके अलावा कंपनी अगले 3 सालों में अपनी उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर 5 लाख प्रतिवर्ष करने का विचार कर रही है।
नए GST दरों में हुए बदलाव के बाद इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत में भारी कटौती देखने को मिल रही है। हाल ही में GST काउंसिल ने इलेक्ट्रिक वाहनों पर गुड्स एंड सर्विस टैक्स को घटाकर 5 प्रतिशत तक कर दिया है। जिसके बाद वाहन निर्माताओं ने अपने वाहनों की कीमत में कटौती की घोषणा की थी। अपने प्राइस सेग्मेंट में नई Hero Dash एक बेहतर विकल्प है।