Hero Duet Electric Scooter: भारतीय बाजार में बीते कुछ समय में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड में खासी तेजी देखने को मिली है। यही कारण है कि ज्यादातर दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियां इस सेग्मेंट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में लगी हैं। ऐसी खबर है कि देश की प्रमुख दोपहिया निर्माता कंपनी Hero MotoCorp भी घरेलु बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर Duet e को लांच करने की तैयारी कर रहा है।

हालांकि कंपनी की तरफ से इस बारे में आधिकारिक तौर पर कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है। बता दें कि, कंपनी ने साल 2016 में ऑटो एक्सपो के दौरान अपनी Duet E इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया था। हाल ही में इस स्कूटर को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया था। यदि कंपनी इस स्कूटर को बाजार में लांच करती है तो ये सीधे तौर पर Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक और TVS iQube को टक्कर देगी।

बाजार में Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक और TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 1 लाख रुपये है, और दोनों स्कूटरों को इसी जनवरी महीने में लांच किया गया है। Hero Duet E की बात करें तो कंपनी ने इसमें 5kV की क्षमता का बैटरी पैक प्रयोग किया है। ये स्कूटर महज 6.5 सेकेंड में ही 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। हालांकि अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है कि इसकी ड्राइविंग रेंज क्या होगी।

इसके कॉन्सेप्ट वर्जन को कंपनी ने डुअल टोन शेड में पेंट किया है। Hero Duet E को मैटेलिक ग्रे और ग्रीन कलर का ग्राफिक्स दिया गया है। इसके अलावा स्कूटर के पहियों पर भी ग्रीन एक्सेंट देखने को मिलता है। स्कूटर के पिछले हिस्से में चार्जिंग पोर्ट दिया गया है जहां पर सामान्य स्कूटरों में फ्यूल कैप दिया जाता है। इसके अलावा इस स्कूटर में एंटी थेफ्ट और स्कूटर फाइंडर जैसे फीचर्स भी शामिल किए गए हैं।

फिलहाल इस स्कूटर को कब लांच किया जाएगा इसके बारे में आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है। बता दें कि, Hero MotoCorp के चेयरमैन पवन मुंजाल को फिलहाल किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर या मोटरसाइकिल को बेचने के लिए हीरो ब्रांड के इस्तेमाल करने पर रोक लगाया गया है। ये रोक 2010 में मुंजाल परिवार द्वारा किए गए एक पारिवारिक समझौते के तहत लगाया गया है।

समझौते के अनुसार, पवन मुंजाल के चचेरे भाई नवीन मुंजाल हीरो इलेक्ट्रिक वाहन प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक हैं। उनके पास इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए हीरो ब्रांड का प्रयोग करने का अधिकार सुरक्षित है। इस पारिवारिक समझौते में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि मुंजाल परिवार का कोई अन्य सदस्य किसी नए उद्यम के लिए हीरो ब्रांड का उपयोग नहीं कर सकता है। बता दें कि, Hero MotoCorp और Hero Electric दो अलग कंपनियां हैं।