Hero Bike & Scooter Discount Offer: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero Motocorp इस त्योहारी मौसम में अपने ग्राहकों के लिए शानदार मौका लेकर आई है। कंपनी ने एक नई स्कीम ‘करोड़ों का त्योहार’ की शुरुआत की है। इस ऑफर के तहत आप महज 3,999 रुपये देकर Hero के शानदार स्कूटर और महज 4,999 रुपये देकर कंपनी की कम्यूटर सेग्मेंट की बाइक्स को घर ला सकते हैं। तो आइये जानते हैं क्या है ऑफर —

Hero अपने कम्यूटर बाइक रेंज पर इस त्योहारी मौसम में 1,500 रुपये का फेस्टिव कैश डिस्काउंट दे रही है। इस समय कंपनी के कम्यूटर सेग्मेंट में Hero Spelndor, Glamour, HF Delux और Passion जैसी गाड़ियां है। यदि आप इनमें से किसी बाइक को फाइनेंस कराते हैं तो आपको महज 4,999 रुपये बतौर डाउन पेमेंट देनी होगी। इसके अलावा महज 6.99 प्रतिशत की दर से ब्याज लगाया जाएगा। इनकी शुरुआती मासिक EMI महज 1,750 रुपये है।

इसके अलावा कंपनी अपने स्कूटरों के विस्तृत रेंज पर भी इस त्योहारी मौसम में छूट दे रही है। इस समय कंपनी के स्कूटरों के रेंज में Hero Pleasure, Destini, Maestro Edge और Duet शामिल हैं। यदि आप इनमें से किसी एक स्कूटर को फाइनेंस कराते हैं तो आपको महज 3,999 रुपये बतौर डाउन पेमेंट देने होंगे। इसके अलावा इन पर कंपनी 2,000 रुपये का फेस्टिव डिस्काउंट भी दे रही है। इतना ही नहीं इनके साथ आप 10,000 रुपये का Paytm कैशबैक का भी लाभ उठा सकते हैं।

बता दें कि, Hero Spelndor कंपनी के कम्यूटर सेग्मेंट की बेस्ट सेलिंग बाइक है। बीते अगस्त महीने में कंपनी ने Spelndor के 1,70,258 यूनिट्स की बिक्री की थी। कंपनी ने इस बाइक में 97.2 cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। इसकी कीमत 51,790 रुपये से लेकर 56,200 रुपये तक है। सामान्य तौर पर ये बाइक 70 से 75 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है।

वहीं कंपनी के स्कूटरों की बात करें तो Hero Maestro सबसे ज्यादा बेची जाने वाली स्कूटर है। बीते अगस्त महीने में कंपनी ने 12,724 यूनिट्स की बिक्री की है। ये स्कूटर दो वैरिएंट में उपलब्ध है। इसके एंट्री लेवल वैरिएंट में कंपनी ने 110.9 cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। इसकी कीमत 52,130 रुपये से लेकर 53,530 रुपये तक है। यहां पर सभी कीमतें एक्सशोरूम दिल्ली के अनुसार दी गई हैं।