Harley-Davidson Upcoming Bike: भारतीय बाजार में परफॉर्मेंस बाइक के तौर पर लंबे अर्से से राज करने वाले Royal Enfield को एक और कड़ा प्रतिद्वंदी मिलने वाला है। इस बार अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी Harley-Davidson ने 338cc की क्षमता की बाइक को लांच करने की आधिकारिक घोषणा की है। कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली ये अब तक की सबसे सस्ती बाइक होगी।

इंजन क्षमता पर यदि गौर करें तो Harley-Davidson की ये बाइक सीधे तौर पर रॉयल एनफील्ड को टक्कर देती हुई नजर आ रही है। रॉयल एनफील्ड की भी एंट्री लेवल बाइक्स 350 सीसी की इंजन क्षमता से लैस होती हैं। कंपनी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार इन बाइक्स का निर्माण चीन में किया जाएगा और उसे आस पास के देशों में बिक्री के लिए लांच किया जाएगा।

चीन के बाद दोपहिया वाहनों की सबसे ज्यादा खपत भारत में ही होती है और यहां पर Harley-Davidson के शौकीनों की कमी नहीं है। ऐसे में यदि कंपनी इस बाइक को कम से कम कीमत में पेश करती है तो बेशक भारत हार्ले डेविडसन के लिए सबसे बड़ा बाजार बनकर उभरेगा।

Harley-Davidson ने इस प्रोजेक्ट को अमली जामा पहनाने के लिए चीनी ब्रांड ‘Qianjang Motorcycle’ से हाथ मिलाया है। कंपनी ने अपनी इस बाइक के लिए एक प्रोटोटाइप बाइक की तस्वीर भी जारी की है। देखने में ये बाइक किसी मॉर्डन नेक्ड बाइक की जैसे लग रही है। हालांकि इसमें आपको हार्ले के क्रूजर लुक की कमी महसूस होगी।

इस बाइक में कंपनी LED हेडलैंप, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स को शामिल करेगी। इसके अलावा इसके फ्रंट में अप साइड डाउन फॉर्क और पिछले हिस्से में मोनो शॉक सस्पेंशन का प्रयोग किया जाएगा। जानकारी के अनुसार पहले इस बाइक को चीन में लांच किया जाएगा इसके बाद इसे अन्य बाजारों में पेश किया जाएगा। कंपनी इस बाइक को 2020 में चीन में लांच करेगी।