इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए नई कंपनियों और स्टार्टअप के अलावा बड़ी नामी कंपनियों ने भी इस सेगमेंट में अपना हाथ आजमाना शुरू कर दिया है जिसमे नया नाम जुड़ गया है प्रीमियम बाइक बनाने वाली कंपनी हार्ले डेविडसन जिसने अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक को पेश कर दिया है जिसे हार्ले डेविडसन लाइववायर एस 2 डेल मार ले (Harley Davidson LiveWire S2 Del Mar Le) रखा गया है।
कंपनी ने फिलहाल इस इलेक्ट्रिक बाइक को अमेरिका में पेश किया है लेकिन जल्द ही इसे भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। इस इलेक्ट्रिक बाइक को 17699 अमेरिकी डॉलर की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है जो भारतीय रुपये के मुताबिक लगभग 13,73,114 रुपये होती है।
हार्ले डेविडसन लाइववायर एस 2 डेल मार ले को कंपनी ने पहले चरण में सिंगल पावरट्रेन के साथ लॉन्च किया है लेकिन जल्द ही इसके अन्य वेरिएंट को भी बाजार में उतारा जाएगा।
हार्ले डेविडसन लाइववायर एस 2 डेल मार ले के डिजाइन और लुक की बात करें तो कंपनी ने इसे फ्लैट ट्रैकर डिजाइन के साथ बनाया है। जिसमें एलईडी हेडलैंप, फ्रंट में यूएसडी फ्रंट फोर्क्स, स्लिम डिजाइन वाला फेक फ्यूल टैंक और स्प्लिट सीट को जोड़ा है।
इस इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक के बैटरी पैक को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये बाइक एक बार फुल चार्ज होने के बाद 160 किलोमीटर की रेंज देगी।
(ये भी पढ़ें– स्पोर्टी डिजाइन के साथ सिंगल चार्ज में 100 km की रेंज देता है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या हैं फीचर्स और कीमत)
हार्ले डेविडसन लाइववायर एस 2 डेल मार ले को लेकर आई रिपोर्ट्स की मानें तो इस बाइक में दिया गया बैटरी पैक और मोटर मिलकर 80 पीएस की पावर जनरेट कर सकते हैं।
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक के बैटरी पैक को इंजन वाली जगह पर लगाया है जो देखने में एकदम पेट्रोल इंजन वाला लुक एंड फील देता है।
बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है। इसके साथ 17 इंच का आकर्षक डिजाइन वाले अलॉय व्हील को जोड़ा गया है जो इस बाइक के आकर्षण को और बढ़ा देते हैं।
कंपनी ने इस हार्ले डेविडसन लाइव वायर एस 2 डेल मार ले इलेक्ट्रिक बाइक को दो आकर्षक कलर स्कीम के साथ पेश किया है जिसमें पहला कलर जस्पर ग्रे और दूसरा कलर कॉमेट इंडिगो है।