Cheapest Electric Car Ora R1 in India: दुनिया भर में इस समय इलेक्ट्रिकरण का युग चल रहा है। तकरीबन हर देश इस दिशा में प्रयासरत हैं कि वो अपने यहां इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड को बढ़ावा दें। इसी क्रम में भारत में भी इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अब चीन की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Great Wall Motor ने भारत में आधिकारिक एंट्री की घोषणा कर चुकी है। इसी के साथ कंपनी यहां के बाजार में अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Ora R1 को भी पेश करेगी।
जानकारी के अनुसार नई Ora R1 इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत महत 8,600 अमेरिकी डॉलर है, यानी की भारतीय मुद्रा के अनुसार इसकी कीमत महज 6.2 लाख रुपये होगी। कंपनी ने इस कार में 35KW की क्षमता का इलेक्ट्रिक मोटर प्रयोग किया है। एक बार चार्ज होने के बाद ये कार 351 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है।
वहीं भारत में हाल ही में दक्षिण कोरिया की प्रमुख कार कंपनी Hyundai ने अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी Kona को पेश किया है। जो कि सिंगल चार्ज में 452 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है। हालांकि इसकी कीमत 23.71 लाख रुपये से लेकर 23.9 लाख रुपये के बीच है। वहीं दूसरी तरफ टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक की कीमत 9.17 लाख रुपये से लेकर 9.75 लाख रुपये के बीच है। इस लिहाज से Ora R1 लांच होने के बाद देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार साबित हो सकती है।
जानकारी के अनुसार Great Wall Motor अगले महीने देश में आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो में इस कार को प्रदर्शित कर सकती है। फिलहाल ये कॉन्सेप्ट स्टेज पर है इसके प्रोडक्शन मॉडल को भी जल्द ही बाजार में उतारा जाएगा। आने वाले समय में भारतीय बाजार में कई इलेक्ट्रिक मॉडलों को पेश किया जाएगा। जिसमें MG eZs, Tata Altroz इलेक्ट्रिक और Maruti Futuro E जैसी कारें शामिल हैं।