भारत में पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के चलते लोगों ने इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल पर जोर देना शुरु कर दिया है। जिसमें लोगों की पहली पसंद बन रहे हैं सिंगल चार्ज में लंबी रेंज देने वाले टू-व्हीलर। इन सिंगल चार्जिंग में लंबी रेंज देने वाले स्कूटरों में एक नया नाम ग्रेवटन मोटर्स का भी जुड़ गया है जिसने हाल ही में अपनी एक इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की है। इस बाइक को लेकर कंपनी का दावा है कि ये एक बार सिंगल चार्ज करने पर 120 किलोमीटर की रेंज देती है।
ग्रेवटन मोटर्स कंपनी एक इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी है जिसकी शुरुआती 2016 में की गई थी। कंपनी ने इस बाइक को कुछ इस तरह का यूनिक डिजाइन दिया है जिसमें आपको स्कूटर और बाइक दोनों का फील आएगा।
ग्रेवटन कंपेन के सीईओ परशुराम पाका ने इस बाइक की खासियतों के बारे में बात करते हुए बताया कि ये पूरी तरह मेड इन इंडिया बाइक है जिसको तेलंगाना में असेंबल किया गया है। साथ ही इसको यूनिट डिजाइन देने के लिए इसके चेसी को उपर के बजाय नीचे की तरफ मोडकर दूसरे वाहनों से अलग बनाया गया है। (ये भी पढ़ें– देश की टॉप 3 बाइक जो देती हैं कम कीमत में 104 kmpl तक की माइलेज)
कंपनी के आधिकारिक बयान के मुताबिक इस बाइक को फिलहाल हैरादबाद में खरीदा जा सकता है लेकिन इसके लिए आप ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं। लेकिन कंपनी का ये भी कहना है कि जल्द ही इसको भारत के दूसरे शहरों में भी बेचा जाएगा।
ग्रेवटन मोटर्स ने इस यूनिक डिजाइन वाली बाइक में 3 किलोवाट का बैटरी पैक दिया है जो 170 एनएम तक का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस बाइक में 120 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज के अलावा आपको मिलेगी 70 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड। अलग अलग लोकेशन को ध्यान में रखते हुए इस स्कूटर में तीन ड्राइविंग मोड दिए गए हैं जिसमें पहला इको मोड, दूसरा सिटी और तीसरा स्पोर्ट मोड है।
इस बाइक के फीचर्स की बात की जाए तो ग्रेवटन क्वांटा में कंपनी ने दिया है डिजिटल इंस्ट्रूमेंट जिसको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ जोड़ा गया है। कंपनी की तरफ से इस बाइक पर पर और इसके बैटरी पैक पर 3 साल की वारंटी दी जा रही है। इस स्कूटर की कीमत वर्तमान में 99 हजार रुपये है लेकिन केंद्र सरकार की सब्सिडी FAME।। मिलने के बाद इसकी कीमत में कम से कम 12 हजार रुपये की गिरावट आएगी।