Electric Two Wheeler Segment की बढ़ती डिमांड को देखते हुए बड़ी भारतीय कंपनियों के अलावा विदेशी कंपनियों ने भी इस सेगमेंट में हाथ आजमाने शुरू कर दिए हैं। इसमें नया नाम जुड़ गया है ताइवान की इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी गोगोरो (Gogoro) का नाम भी जुड़ गया है जो 3 नवंबर 2022 को भारत में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च को लेकर आधिकारिक घोषणा करने जा रही है।

ताइवान गोगोरो कंपनी भारत में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को अकेले नहीं बेचेगी बल्कि इसके लिए कंपनी ने Hero MotoCorp के साथ मिलकर एक साझेदारी की है। कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर, अपनी योजना को 3 नवंबर के दिन ही एक इवेंट के दौरान सार्वजनिक करेगी।

गोगोरो कंपनी लो स्पीड और हाई स्पीड दोनों तरह के स्कूटर बनाती है जो इंटरनेशनल मार्केट में मौजूद हैं लेकिन पिछले काफी दिनों से कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के साथ मिलकर भारत में चार्जिंग स्टेशन और स्पैपिंग इंस्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोगोरो भारत में न सिर्फ अपने स्कूटर की लंबी रेंज मार्केट में उतारने वाली है बल्कि चार्जिंग की समस्या को देखते हुए कंपनी चार्जिंग स्टेशन और बैटरी स्वैपिंग सेंटर स्थापित करने के लिए भी बड़ी घोषणा कर सकती है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोगोरो भारत में अपने जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर को उतारने की तैयारी कर रही है जो एक लो स्पीड वाला स्कूटर होगा और इस स्कूटर में कंपनी 1.9 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक देने वाली है जिसके साथ 250 w पावर वाली इलेक्ट्रिक हब मोटर को जोड़ा जाएगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज सिंगल चार्ज पर 80 से 90 किलोमीटर की हो सकती है जिसके साथ 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिल सकती है।

गोगोरो अपने लो और हाई स्पीड स्कूटर के अलावा उन स्कूटर्स के यूनिक डिजाइन और फीचर्स के लिए भी जानी जाती है और रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में लॉन्च होने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर में ऑल एलईडी लाइटिंग, एलईडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ और ऐप कनेक्टिविटी, मल्टी राइड मोड, रिमोट स्टार्ट, एंटी थेप्ट अलार्म जैसे फीचर्स को दिया जा सकता है।

गोगोरो कंपनी वीवा (Viva) नाम की छोटी और सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचती है। इसमें 3 किलोवाट हब-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है, जिसकी मदद से यदि आप इसे लगातार 30 किमी/ घंटा की स्पीड से चलाते हैं तो यह 85 किमी की रेंज देती है। चूंकि इसमें एक हब मोटर है, इसलिए इसमें 85 एनएम का टार्क जनरेट होता है।

कीमत के बारे में बात करें तो कंपनी ने इसकी कीमत को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्कूटर की कीमत 80 से 85 हजार रुपये के बीच हो सकती है।