फोर्स मोटर्स अपनी ऑफ रोड एसयूवी गुरखा को जल्द लॉन्च करने वाली है। जिसका संकेत कंपनी ने इस एसयूवी का टीजर जारी करके दिया है।

कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इसको सितंबर के पहले या दूसरे सप्ताह में लॉन्च कर सकती है।

फोर्स मोटर्स इस ऑफ रोड एसयूवी को न्यू जनरेशन फोर्स गुरखा के नाम से लॉन्च करने वाली है। जिसमें तमाम कॉस्मेटिक बदलावों के साथ कुछ खास फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।

लॉन्च होने के बाद इस फोर्स गुरखा का मुकाबला महिंद्रा थार और मारुति सुजुकी की अपकमिंग एसयूवी जिम्नी से होना तय माना जा रहा है।

फोर्स गुरखा के एक्सटीरियर की बात करें को कंपनी ने इसको पुराने मॉडल के साथ आधुनिक बदलावों वाल बनाया है। जिसमें इसके फ्रंट को एकदम नया लुक देते हुए राउंड हेडलैंप, ग्रिल, फॉग लैंप, सर्कुलर एलईडी डीआरएल, एलईडी टेल लाइट जैसे बदलाव किए गए हैं।

न्यू जनरेशन फोर्स गुरखा के इंजन की बात की जाए तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस एसयूवी में 2.6 लीटर का टर्बो डीजल इंजन दे सकती है।

यह इंजन 89 बीएचपी की अधिकतम पावर और 260 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प भी दिया जा सकता है।

(ये भी पढ़ें6 लाख के बजट में आने वाली टॉप 3 प्रीमियम हैचबैक, जो देती हैं 28 kmpl का माइलेज)

फोर्स गुरखा के फीचर्स की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस एसयूवी में कंपनी एकदम नए और स्टाइलिश डैशबोर्ड के साथ 10 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दे सकती है जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ कनेक्ट होगा।

इसके अलावा कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट सीट पर ड्यूल एयरबैग, पावर विंडो, नेविगेशन, क्रूज कंट्रोल, कैमरा के साथ रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर, जैसे फीचर्स देने वाली है।

(ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)  

इस एसयूवी के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम यानी एबीएस और ईबीडी जैसे फीचर्स के साथ, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, हिल होल्ड, चाइल्ड एंकर सीट, रिमोट कंट्रोल बेस्ड डोर लॉक जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

कंपनी इस कार को ड्यूल कलर टोन में पेश कर सकती है जिसके साथ इस कार का सबसे बड़ा आकर्षण बन सकता है इसके ऊपर लगा लगेज कैरियर।

न्यू जनरेशन फोर्स गुरखा की कीमत को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसको 10.50 से लेकर 12.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है।