अगर आप भी पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से परेशान होकर अपनी कार में सीएनजी किट लगवाने का प्लान कर रहे हैं लेकिन अभी तक लगवाई नहीं है।

तो यहां जान लें उन बातों की पूरी डिटेल जिनको कार में सीएनजी किट लगाते समय ध्यान में रखना जरूरी है वरना आपको सीएनजी किट से फायदे की जगह भारी नुकसान हो सकता है।

Important Tips for Installing CNG Kit 1: अपनी कार में सीएनजी किट लगवाने से पहले आप इस बात की पड़ताल अच्छी तरह कर लें कि आपकी कार सीएनजी किट को सपोर्ट करेगी या नहीं।

अगर आप बिना जांच किए कार में सीएनजी किट लगवाते हैं और कार उसे सपोर्ट नहीं करती तो ऐसे में आपकी कार में कई परेशानियां सामने आ सकती है जो आपको भारी आर्थिक नुकसान पहुंचा देंगी।

Important Tips for Installing CNG Kit 2: अक्सर लोग कुछ रुपये बचाने के लालच में अनऑथराइज्ड सेंटर और दुकानों से अपनी कार में सीएनजी किट लगवा लेते हैं जो कार और उसमें सवार यात्रियों के लिए खतरनाक होती है।

इसलिए अगर आप अपनी कार में सीएनजी किट लगवाना चाहते हैं तो कंपनी से या फिर ऑथराइज्ड सीएनजी किट सेंटर से ही किट लगवाएं।

Important Tips for Installing CNG Kit 3: कार में सीएनजी किट लगाते समय इस बात का भी ध्यान रखें कि जो किट आप अपनी कार में लगवा रहे हैं वो जेनुअन है या नहीं।

क्योंकि कम कीमत में घटिया क्वालिटी की सीएनजी किट न सिर्फ माइलेज कम देगी बल्कि कार के इंजन को भी खराब करेगी इसलिए सीएनजी किट लगवाने से पहले आप उसकी क्वालिटी उसके सेफ्टी फीचर्स, उसकी गारंटी और वारंटी का भी पूरी तरह से ध्यान रखें।

Important Tips for Installing CNG Kit 4: अगर आप कंपनी के बजाय बाहर से अपनी कार में सीएनजी किट लगवा रहे हैं तो ऐसा करने पर कंपनी की तरफ से कार के इंजन पर मिलने वाली वारंटी समाप्त हो जाती है।

ये भी पढ़ेंप्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)

इसलिए कोशिश करें की कंपनी में ही अपनी कार में सीएनजी किट लगवाएं या कंपनी से मिली कार के इंजन पर दी गई वारंटी खत्म होने के बाद ही सीएनजी किट को लगवाएं।

(ये भी पढ़ेंमात्र 4 लाख के बजट में ये टॉप 3 कार देती हैं पेट्रोल पर 22 और CNG पर 31 kmpl तक की धांसू माइलेज)

Important Tips for Installing CNG Kit 4: अगर आप अपनी कार में सीएनजी किट लगवा रहे हैं तो ये बात याद रखें कि सीएनजी बहुत जल्दी आग पकड़ती है।

एक्सिडेंट होने की स्थिति में या फिर सीएनजी किट की फिटिंग ठीक से न होने की सूरत में कार से सीएनजी लीक हो सकती है जो तुरंत आग पकड़ लेती है।

इसलिए सीएनजी वाहन को माइलेज वाली स्पीड पर ही चलाएं ताकि एक्सिडेंट का जोखिम न रहें और समय पर कार में लगवाई गई सीएनजी किट की फिटिंग की भी जांच करते रहें।