Fisker Ocean Electric SUV: दुनिया भर में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड लगातार बढ़ रही है। इसी क्रम में अमेरिका की प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Fisker Inc भी अपने नई इलेक्ट्रिक SUV Ocean को पेश करने जा रही है। हाल ही में इस कार को अमेरिका में आयोजित कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (CES) में प्रदर्शित किया गया है। खबर है कि कंपनी अपनी इस एसयूवी को अमेरिका और चीन के बाद भारतीय बाजार में भी लांच करने की योजना बना रही है।
कार एंड बाइक में छपी रिपोर्ट के अनुसार इस एसयूवी को अगले कुछ सालों में भारतीय बाजार में भी पेश किया जा सकता है। Fisker Ocean इलेक्ट्रिक एसयूवी में कंपनी ने बेहद ही दमदार 80kWh की क्षमता का बैटरी पैक प्रयोग किया है। कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी सिंगल चार्ज में 480 किलोमीटर तक का सफर कर सकती है। इतना ही नहीं, स्पीड के मामले में भी ये बेहद ही खास है। ये एसयूवी महज 2.9 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसमें टू व्हील ड्राइव और आल व्हील ड्राइव जैसे मोड्स को भी चुनने का विकल्प दिया गया है।
कंपनी ने अपनी इस एसयूवी को फ्यूचरिस्टीक डिजाइन दिया है। इसके रूफ में कंपनी ने सोलर पैनल्स को भी शामिल किया है, जिसे ओपेन करने का विकल्प भी दिया गया है। इस फीचर को कैलिफोर्निया मोड नाम दिया गया है। Ocean इलेक्ट्रिक एसयूवी भीतर से काफी हद तक
Tesla से मिलती जुलती है, जो कि दुनिया भर में लग्जरी इलेक्ट्रिक कार के तौर पर मशहूर है।
इसके इंटीरियर में वायरलेस चार्जिंग, हेड अप डिस्प्ले जैसे फीचर्स को भी शामिल किया गया है। इस कंपनी की स्थापना Henrik Fisker ने सन 2016 में की थी। ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में ये भले ही नया नाम हो लेकिन अपने खास प्रोडक्ट्स के बूते ये कंपनी तेजी से मशहूर हो रही है। आपको बता दें कि, Fisker अपनी कंपनी शुरु करने से पहले BMW Z8, Aston Martin DB9 और Aston Martin V8 जैसी कारों को डिजाइन करने के लिए मशहूर रहे हैं।