भारत के ऑटो सेक्टर से लगभग गायब हो चुकी कार निर्माता कंपनी फिएट ने अपनी नई मिड साइज एसयूवी कार पल्स के साथ वापसी की योजना बना रही है। इस मिड साइज एसयूवी को कंपनी 2021 में लॉन्च कर सकती है।

जिसमें कंपनी ने इस कार के इंटीरियर की तस्वीरों को जारी किया है। इससे पहले कंपनी ने इस कार के एक्सटीरियर की तस्वीरें जारी की थीं। जिसमें कार के इंटीरियर को छिपा कर रखा गया था। लेकिन अब कंपनी ने इंटीरियर की फोटो भी पब्लिक कर दी हैं।

ऑटो सेक्टर की जानकारी देने वाली एक वेब साइट ऑटोकार इंडिया पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक, फिएट पल्स के इंटीरियर की फोटो एक व्यवस्थित और प्रीमियम केबिन को दर्शा रही हैं। इस कार को एक प्रीमियम कार बनाने के लिए कंपनी ने इसमें 10.1 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। इसके साथ ही डैशबोर्ड को बराबर भागों में बांटती हुई ट्रिम स्ट्रिप का पैटर्न दिया गया है।

इसके साथ ही कार में 7.0 इंच का छोटा सा डिस्प्ले इंस्ट्रूमेंट दिया गया है। जिसमें इस एसयूवी को स्टार्ट करने पर एसयूवी का नाम डिस्प्ले होता है। इसके साथ ही कंपनी ने उसको कुछ मैनुअल फी देते हुए कंसोंल के निचले हिस्से में कुछ स्विच दिए हैं। इन स्विच में एयर कॉन, एयर सर्कुलेशन को अंदर और बाहर करने के लिए दिए गए हैं।

फिएट इस कार को दक्षिण अमेरिकी बाजार के लिए तैयार कर रही है जिसकी घोषणा कंपनी ने मई 2021 में की थी। कंपनी ने इस एसयूवी को बिना नाम और बिना डिजाइन दिखाए लोगों के सामने पेश किया था। जिसके लगभग एक महीने बाद कंपनी ने इस कार के नाम को लेकर आधिकारिक घोषणा की थी। (ये भी पढ़ें6 लाख के बजट में आने वाली टॉप 3 प्रीमियम हैचबैक, जो देती हैं 28 kmpl का माइलेज)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार को कंपनी एक लेटेस्ट मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर तैयार कर रही है जिसको लोगों द्वारा पसंद किए जा रहे पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किए जाने की संभावना है।

लेकिन कंपनी इस कार के साथ टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन का विकल्प भी देने वाली है। फीएट पल्स के इंजन की बात की जाए तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस कार में 1.0 लीटर पेट्रोल और 1.3 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन देने वाली है।

भारत में इस कार की लॉन्चिंग को लेकर कंपनी ने किसी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन माना जा रहा है कि अगर कंपनी इस कार को भारत में लॉन्च करती है तो इसकी सीधी टक्कर हुंडई वेन्यू और मारुति विटारा ब्रेजा से होने वाली है।