Emflux Electric Superbikes: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक बाइक्स की श्रेणी में जल्द ही एक और प्रतिद्वंदी उतरने वाला है। Emflux Motors घरेलु बाजार में अपनी दो इलेक्ट्रिक सुपरबाइक्स को लांच करने जा रहा है। इन बाइक्स को कंपनी ने Two और Two+ नाम दिया है। हाल ही में इसका टीजर जारी किया गया है जिसमें इस बाइक की रेंज और अन्य फीचर्स से पर्दा उठा है।

कंपनी का दावा है कि नई Emflux Two+ महज 3.6 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकता है। इसके अलावा इस बाइक की टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रतिघंटा है। सिंगल चार्ज में ये बाइक 200 किलोमीटर तक का सफर कर सकेगी। इस बाइक को कंपनी ने एक सुपरबाइक की तरह डिजाइन किया है जो कि इसके स्पोर्टी लुक को और भी बेहतर बनाता है।

इसके अलावा कंपनी की दूसरी बाइक Emflux Two बेहद ही किफायती है। ये बाइक महज 4.5 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ती है। इसकी टॉप स्पीड 160 किलोमीटर प्रतिघंटा है और ये बाइक सिंगल चार्ज में 160 किलोमीटर का रेंज प्रदान करती है। जानकारों के मुताबिक कंपनी इस बाइक को कम से कम कीमत में लांच कर सकती है।

[bc_video video_id=”6013433948001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

कंपनी ने इस बाइक में LED हेडलाइट और एग्रेसिव फ्यूल टैंक ​का डिजाइन दिया है। इसके अलावा इसमें मोनो शॉक सस्पेंशन का भी बखूबी प्रयोग किया गया है। ये देश की पहली इलेक्ट्रिक सुपरबाइक होगी। हालांकि कंपनी ने इस बाइक के तकनीकी पहलुओं के बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है लेकिन टीजर को देखकर ऐसी उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसमें TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को शामिल कर सकती है।