अमेरिका की प्रमुख इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला ने पिछले वर्ष भारत में अपनी कार को लॉन्च करने की घोषणा की थी जिसके बाद कंपनी ने बेंगलुरु में अपना प्रोडक्शन हब बनाने के लिए रजिस्ट्रेशन भी करवा दिया है।
टेस्ला भारत में सबसे पहले अपनी मॉडल 3 इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करेगी जिसके लिए कंपनी घोषणा भी कर चुकी है लेकिन इसकी आधिकारिक तारीख के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी। लेकिन अब माना जा रहा है कि ये कार जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाली है क्योंकि इस कार को भारत में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।
टेस्टिंग के दौरान स्पॉट होने के बाद माना जा रहा है कि इस साल ही भारत में टेस्ला की इन कारों की बिक्री शुरु हो जाएगी। हम जो आपको वीडियो दिखा रहे हैं उसको वो है टेस्ला की मॉडल 3 कार का जो भारत में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई है जिसका वीडियो एक यू-ट्यूब चैनल द फैट बाइकर ने अपलोड किया है।
टेस्टिंग के दौरान जो टेस्ला कार दिखाई दे रही है वो है नीले रंग की टेस्ला मॉडल 3 जिसमें दिया गया है 18 इंच का अलॉय व्हील। कार की पर चारों तरफ लगी मिट्टी को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस कार को काफी लंबी दूरी और खराब रास्तों पर टेस्ट किया गया है। (ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
Tesla Model 3 कार के फीचर्स और रेंज की बात की जाए तो ये बिजली से चलने वाली एक सुपर कार है जिसमें कंपनी ने ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से अलग अलग बैटरी पैक दिए हैं।
मॉडल 3 के स्टैंडर्ड मॉडल की बात करें तो टेस्ला ने इसमें 54 किलोवाट की क्षमता वाला बैटरी पैक दिया है। लेकिन इसके लॉन्च रेंज वाले मॉडल में कंपनी ने 82 किलोवाट की क्षमता वाला बैटरी पैक दिया है।
बात करें इस कार की रेंज के बारे में तो ये कार एक बार फुल चार्ज करने पर 350 किलोमीटर से 520 किलोमीटर तक की लंबी रेंज दे सकती है। इसके अलावा ये कार महज 6 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ सकती है।
इस कार में रियर व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव का ऑप्शन दिया गया है। कार में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। भारत में टेस्ला की इस कार की कीमत के बारे में बात करें तो इसकी अनुमानित कीमत 75 लाख रुपये हो सकती है।