Electric Scooter Buying Guide में हम आपको मार्केट में मौजूद इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की लंबी रेंज में से कम कीमत में लंबी रेंज देने वाले स्कूटर और बाइक की डिटेल बताते हैं। जिसमे आज हमारे पास है ओकाया फ्रीडम (Okaya Freedum) इलेक्ट्रिक स्कूटर। यह ओकाया फ्रीडम आकर्षक डिजाइन और हल्के वजन के साथ आने वाला स्कूटर है।
यहां हम बता रहे हैं Okaya Freedum Electric Scooter की कंप्लीट डिटेल जिसमें शामिल है कीमत, राइडिंग रेंज, टॉप स्पीड, बैटरी पैक के साथ फीचर्स और स्पेसिफिकेशन।
Okaya Freedum Electric Scooter क्या है कीमत
ओकाया फ्रीडम इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने 74,900 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा है। ऑन रोड होने पर ये कीमत 78,581 रुपये हो जाती है।
Okaya Freedum Electric Scooter बैटरी पैक और मोटर
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 1.4 kWH क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है। इस बैटरी के साथ 250 W पावर आउटपुट वाली BLDC मोटर को जोड़ा गया है। इस बैटरी को फुल चार्ज होने में 5 से 6 घंटे का समय लगता है। कंपनी की तरफ से इस बैटरी पैक पर 3 साल की वारंटी दी जाती है।
Okaya Freedum Electric Scooter कितनी मिलेगी रेंज
ओकाया फ्रीडम की राइडिंग रेंज को लेकर कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये स्कूटर 70 से 75 किलोमीटर की रेंज देता है। इस रेंज के साथ 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।
Okaya Freedum Electric Scooter ब्रेकिंग और सस्पेंशन सिस्टम
स्कूटर के दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक को लगाया गया है जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) को भी जोड़ा गया है। सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में स्प्रिंग बेस्ट शॉक एब्जॉर्बर सिस्टम को दिया गया है।
Okaya Freedum Electric Scooter में मिलने वाले फीचर्स
ओकाया फ्रीडम के फीचर्स की बात करें तो इसमें चार्जिंग प्वाइंट, डीआरएलएस, फास्ट चार्जिंग, एलईडी टेल लाइट, एलईडी हेड लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, रिमोट स्टार्ट, पुश बटन स्टार्ट, एंटी थेफ्ट अलार्म, सेंट्रल लॉकिंग, मोटर लॉक, ड्राइव मोड, वॉक असिस्ट और एलईडी टर्न सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स को दिया गया है।