Electric Two Wheeler की देश में बढ़ती डिमांड तेजी से बढ़ रही है जिसके कारणों के रूप में इन इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक का कम खर्च में लंबी रेंज देना है। जिसे देखते हुए बड़ी और छोटी कंपनियों के अलावा नए स्टार्टअप ने भी इस सेगमेंट में नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करना शुरु कर दिया है और आज मार्केट में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की एक बड़ी रेंज मौजूद है।
अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां हम बता रहे हैं उन सावधानियों के बारे में जिन्हें पढ़ने के बाद आप अगर इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदते हैं तो आप नुकसान उठाने से बच सकते हैं।
स्कूटर की कीमत- किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने से पहले आप अपना बजट बनाएं कि आप अधिकतम कितना रुपया खर्च कर सकते हैं। अगर फाइनेंस के जरिए खरीदना चाहते हैं तो ये सुनिश्चित करें की आप स्कूटर के लिए कितनी मंथली ईएमआई भर सकते हैं जो आपका महीने का बजट न बिगाड़े। इन दोनों बातों को ध्यान रखते हुए अपने बजट में आने वाले स्कूटर के विकल्पों की जानकारी लें।
इलेक्ट्रिक स्कूटर की जरूरत- बजट बनाने के बाद आप इलेक्ट्रिक स्कूटर की जरूरत पर ध्यान दें। जैसे आपको ये स्कूटर ऑफिस आने जाने के लिए चाहिए या घरेलू कामों को निपटाने के लिए अगर ऑफिस जाने के लिए चाहिए तो अपने ऑफिस और घर के बीच की दूरी को कैलकुलेट करने के बाद उतनी लंबी रेंज वाला स्कूटर तलाश करें और घरेलू कामकाज के लिए चाहिए तो कम कीमत और कम रेंज वाला स्कूटर भी चल सकता है।
स्कूटर की रेंज और स्पीड – इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदते वक्त स्कूटर की रेंज और स्कूटर पर ध्यान दें कंपनी की क्योंकि कंपनी द्वारा बताई गई रेंज और टॉप स्पीड आदर्श स्थितियों में परीक्षण के दौरान हासिल की गई होती है। इसलिए स्कूटर खरीदने से पहले उसकी टेस्ट ड्राइव जरूर लें और अगर संभव हो तो उस स्कूटर को खरीद चुके लोगों से संपर्क कर उसकी रेंज के बारे में पूछें और उसके बाद ही उसे खरीदने का कोई प्लान बनाएं।
स्कूटर की बैटरी गारंटी और वारंटी – इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुख्य अंग होता है उसकी बैटरी इसलिए इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने से पहले उस बैटरी की पावर, उसकी क्षमता के अलावा कंपनी की तरफ से दी जा रही गारंटी और वारंटी के बारे में पूरी तरह जान लें। क्योंकि अगर आपके स्कूटर की बैटरी में किसी तरह की खराबी आती है तो गारंटी और वारंटी न होने की सूरत में आपको नई बैटरी खरीदने के लिए मोटी रकम खर्च करनी पड़ सकती है।
इलेक्ट्रिक स्कूटर की सर्विस- इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने से पहले कंपनी द्वारा दी जा रही सर्विस और उसके सर्विस सेंटर की जानकारी हासिल करें क्योंकि कई कंपनियां स्कूटर तो बेचती हैं लेकिन उसके सर्विस सेंटर या तो नहीं होते और होते हैं तो बहुत दूर होते हैं। इसलिए कंपनी द्वारा दी जा रही रोड साइड असिस्टेंस, सर्विस और सर्विस सेंटर की शर्तों की पूरी डिटेल हासिल जरूर करें।