ओला इलेक्ट्रिक ने अपने स्कूटर की बैटरी को हाईटेक बनाने के लिए इजरायल की बैटरी टेक फर्म रेटोरडॉट में निवेश किया है। इस निवेश के बाद ओला इलेक्ट्रिक को अपने स्कूटर की बैटरी को और दमदार बनाने में मदद मिलेगी। इस निवेश के बारे में ओला इलेक्ट्रिक के द्वारा बताया गया। वहीं ओला इलेक्ट्रिक के अनुसार दोनों ही कंपनियां मिलकर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बैटरी के लिए रिसर्च करेगी। इसके साथ ही फिलहाल दोनों ही कंपनियों की ओर से इस निवेश की सभी डिटेल्स साझा नहीं की गई है।

5 मिनट में चार्ज होगी स्कूटर की बैटरी – इजराइल की कंपनी स्टोरडॉट की मदद से ओला इलेक्ट्रिक अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बैटरी की चार्जिग स्पीड को तेज कर सकेगा। आपको बता दें एक्सएफसी बैटरी तकनीक से इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी महज 5 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो सकेंगी। हालांकि, अभी इसे लेकर दोनों ही कंपनियों की ओर से कोई बता नहीं कही गई है।

इस निवेश के बाद ओला के पास भारत में स्टोरडॉट की फास्ट चार्ज तकनीक बनाने का अधिकार होगा, जो कंपनी के लिए आने वाले दिनों में काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। ओला इलेक्ट्रिक ने एक बयान में कहा कि स्टोरडॉट में निवेश कंपनी द्वारा नियोजित कई वैश्विक रणनीतिक निवेशों में से पहला निवेश है।

ओला इलेक्ट्रिक के CEO ने कही ये बात – ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल ने कहा कि, हमारी कोशिश है कि, भारत में EV के लिए बेहतर भविष्य तैयार किया जाए। यही वजह है कि, हम इस क्षेत्र में अत्याधुनिक काम करने वाली ग्लोबल कंपनी के साथ साझेदारी कर रहे हैं। ओला इलेक्ट्रिक ने एक बयान में कहा कि स्टोरडॉट में निवेश कंपनी द्वारा नियोजित कई वैश्विक रणनीतिक निवेशों में से पहला निवेश है।

तेजी से बढ़ रही है इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की मांग – देश में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। इसके पीछे पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत और पर्यावरण के प्रति बढ़ती जागरूकता भी है। इसके साथ ही केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से मिलने वाली सब्सिडी की वजह से भी लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल्स खरीदना पसंद कर रहे हैं।