SUV Segment की डिमांड हाल के समय में भारत में तेजी से बढ़ी है जिसे ध्यान में रखते हुए कार निर्माता कंपनियों ने इस फेस्टिव सीजन में अपनी एसयूवी रेंज पर आकर्षक डिस्काउंट और दूसरे ऑफर्स की शुरुआती कर दी है।
इस त्योहारी सीजन में जिन कंपनियों द्वारा ये डिस्काउंट दिया जा रहा है उसमें Mahindra, Hyundai, Volkswagen और Nissan जैसी कंपनियों का नाम शामिल है। जिसमें हम बता रहे हैं उन एसयूवी की डिटेल जिन्हें खरीदने पर आपको 3 लाख रुपये तक का फायदा हो सकता है।
Mahindra Alturas G4
महिंद्रा अल्टुरस जी4 पर कंपनी इस फेस्टिव सीजन का सबसे ज्यादा डिस्काउंट दे रही है जो 3 लाख रुपये तक है। महिंद्रा अल्टुरस पर मिलने वाले इस भारी भरकम डिस्काउंट में 2.20 लाख रुपये की नकद छूट दी जा रही है। इसके अलावा 20 हजार रुपये की मुफ्त एक्सेसरीज, 11,500 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 5 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है।
Mahindra Scorpio Classic
एसयूवी सेगमेंट में महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक दूसरी एसयूवी है जिसे खरीदने पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। अक्टूबर महीने में स्कॉर्पियो क्लासिक खरीदने वाले ग्राहकों को 2 लाख रुपये से भी ज्यादा का फायदा हो सकता है।
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक पर मिलने वाले डिस्काउंट में में 1.75 लाख रुपये की नकद छूट दी जा रही है जिसके साथ 20 हजार रुपये की मुफ्त एक्सेसरीज, 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
Hyundai Kona Electric
इस फेस्टिव डिस्काउंट ऑफर में पेट्रोल डीजल के अलावा इलेक्ट्रिक एसयूवी पर भी डिस्काउंट मिल रहा है जिसे दे रही है जिसमें शामिल है हुंडई कोना इलेक्ट्रिक एसयूवी। इस एसयूवी को खरीदने पर कंपनी 1 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा इसके साथ कोई एक्सचेंज बोनस या कॉर्पोरेट डिस्काउंट नहीं दिया जाएगा।
Volkswagen Taigun
फॉक्सवैगन टायगुन को खरीदने पर इस फेस्टिव सीजन में ग्राहकों को मिलने वाला डिस्काउंट 80,000 रुपये का है जो इसके पेट्रोल बेस मॉडल पर लागू होगा। इस एसयूवी पर मिलने वाले डिस्काउंट में 80,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है।
Nissan Kicks
अगर आप एक कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो निसान की किक्स को खरीदने पर आपको 61 हजार रुपये का फायदा हो सकता है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी पर मिलने वाले डिस्काउंट में 21,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिलेगा।