Dhanteras 2022 Vehicle Sales: देश में चल रहे फेस्टिव सीजन के दौरान अगर आप इस धनतेरस नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं त आपको अपना प्लान कैंसिल करना पड़ सकता है क्योंकि इस कारों की भारी मांग के चलते कार डीलर्स ने नई कारों की बुकिंग को लेना बंद कर दिया है।

ऑटो सेक्टर से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, नई कार खरीदने वाले 4 लाख से ज्यादा लोगों ने अपनी कार की डिलीवरी के लिए धनतेरस का रिजर्व किया है। इस भारी मांग के चलते कार डीलर्स को तत्काल बुकिंग बंद करनी पड़ी है।

इस फेस्टिव सीजन में नवरात्रि के दौरान यानी यानी 26 सितंबर से लेकर 5 अक्टूबर के बीच देश में 5,39,227 वाहनों की बिक्री हुई है जिसमें से 1,10,521 पैसेंजर कार और 3,69,020 टू व्हीलर यूनिट हैं।

तमाम कंपनियों के बेस्ट सेलिंग पैसेंजर कार के मॉडल्स पर 65 सप्ताह से ज्यादा का वेटिंग पीरियड मिल रहा है। इस धनतेरस के मौके पर वही लोग भाग्यशाली साबित होंगे जिन्होंने अपनी कार के लिए बुकिंग पहले ही करवा दी थी।

टाटा मोटर्स और रेनॉल्ट इंडिया का शोरूम चलाने वाले अजय अग्रवाल के मुताबिक, वाहनों की बिक्री में साल दर साल दोगुनी बढ़त मिल रही है जो नवरात्र के दौरान भी देखने को मिली है और धनतेरस पर भी जारी रहने की उम्मीद है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस धनतेरस सबसे ज्यादा कारों की बिक्री होने की उम्मीद लगाई जा रही है क्योंकि देश में चल रहे फेस्टिव सीजन के साथ ही नवंबर में शादियों का सीजन शुरू हो रहा है जिसके चलते यात्री वाहनों की मांग में भारी बनी रहती है।

अजय अग्रवाल ने कहा कि, हमने देखा नवरात्र और दिवाली जैसे बड़े त्योहारों पर यात्री वाहनों की मांग मजबूत बनी हुई है और इन त्योहारों से दो तीन महीने पहले बुकिंग करवाने वाले ग्राहक भी अपनी कार की डिलीवरी का इंतजार कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि, किसी के लिए ज्यादा तो किसी के लिए कम लेकिन अधिकांश कारों के मॉडल्स पर वेटिंग पीरियड मिल रहा है। हालांकि पेट्रोल कारों के मुकाबले सीएनजी कारों पर मिलने वाले वेटिंग पीरियड की अवधि काफी कम है।

ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए ज्यादातर कार कंपनियों ने अपनी बेस्ट सेलिंग कारों के वेटिंग पीरियड की लिस्ट अपने सभी शोरूम में लगा दी है ताकि कार खरीदने आने वाले ग्राहकों को किसी तरह की परेशानी या कंफ्यूजन न हो।

ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन यानी FADA के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने वर्तमान हालातों को ध्यान में रखते हुए कहा कि इस फेस्टिव सीजन में यात्री वाहनों की बिक्री इस दशक के अपने उच्चतम स्तर पर रहने वाली है।

आंकड़े देते हुए मनीष राज ने बताया कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष यात्री वाहनों की मांग में 57 प्रतिशत तक की बड़ी बढ़त मिली है जो सभी कैटेगरी के वाहनों को मिली है।

आपको बताते चलें कि भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में सबसे ज्यादा वेटिंग पीरियड महिंद्रा एक्सयूवी 700 पर मिल रहा है जो कि 66 से 68 सप्ताह का है। इसके बाद एक्सयूवी 500 के अलग अलग मॉडल्स पर 7 से 27 हफ्ते तक की वेटिंग मिल रही है।

कंपनी की बेस्ट सेलिंग ऑफ रोड एसयूवी महिंद्रा थार पर 23 से 25 हफ्ते का वेटिंग पीरियड चल रहा है। जबकि ग्रामीण भारत में पसंद की जाने वाली महिंद्रा बोलेरो पर 10 सप्ताह का वेटिंग पीरियड है।

टाटा मोटर्स की कारों की बात करें तो कंपनी अपनी यात्री कारों के अलग अलग मॉडल्स पर 16 से 20 हफ्ते का वेटिंग पीरियड दे रही है। जिसमें टाटा पंच 24 से 26 हफ्ते, टाटा नेक्सन 10 से 12 हफ्ते, का वेटिंग पीरियड है।  इसके अलावा मारुति ग्रैंड विटारा पर 24 से 26 हफ्ते, किया मोटर्स की कारों पर 10 से 12 हफ्ते का वेटिंग पीरियड मिल रहा है।