First Electric Sports Car of India: भारत में लगातार बढ़ रहा इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन वाहन कंपनियों को नए नए वाहनों को पेश करने पर मजबूर कर रहा है। लेकिन जहां भारत में महज कुछ ही इलेक्ट्रिक गाड़ियां हैं, ऐसे में इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार सपना भर लगती है। फिलहाल आपको बता दें, कुछ वेबसाइट पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक भारत में जल्द इलेक्ट्रिक कार का आगमन हो सकता है। DC Avanti भारत की पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार हो सकती है। इस कार को 2015 में 36 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया था।
जिसके अब इलेक्ट्रिक वर्जन पर काम करने की खबरे आ रही हैं, बता दें, DC ने 2018 ऑटो एक्सपो में टीसीए (TCA) वर्जन को पेश किया था। टीसीए यानी टाइटेनियम, कार्बन और फाइबर इन तीनों के प्रयोग से इस कार को तैयार किया गया है। इस कार को 2022 के अंत तक भारत में इलेक्ट्रिक स्पोर्ट कार के रूप में देखा जा सकता है। डीसी ने कहा है कि स्विट्जरलैंड में इस कार के इलेक्ट्रिक पावरट्रेन का तैयार किया जा रहा है। कंपनी का दावा है कि यह कार 0-100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ने में महज 5.5 सेकंड का समय लेती है। जिसे अब 4 सेकेंंड तक कम किया जा सकता है।
DC TCA (डीसी टीसीए) में मिलने वाले इंजन विकल्प की बात करें तो इसमें 3.8 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 320 bhp की पावर प्रदान करता है। इसके साथ 6-स्पीड आटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। बता दें, अवंती को कंपनी ने बीएस 6 मानकों के अनुरूप तैयार नहीं किया है, और अब इसे बंद कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार इस स्पोर्ट कार में 160 kWh की बैटरी लगाई जा सकती है।
डीसी अवंती इलेक्ट्रिक को साल 2022 तक लॉन्च किया जाएगा। वही इसकी कीमत की बात करें तो इसे 40 लाख रुपये के आस-पास की कीमत में उतारा जाएगा। बता दें, फिलहाल मार्केट में टाटा नेक्सॉन, हुंडई कोना, एमजी जेडएस जैसी इलेक्ट्रिक गाड़ियां मौजूद हैं। जिनमें कीमत में कम होने के कारण नेक्सॉन को लोग ज्यादा तव्वजो दे रहे हैं।