भारत सहित पूरे विश्व में बढ़ते प्रदूषण और तेल के सीमित संसाधनों को देखते हुए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की मांग में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है और इस मांग को भारत में भी बड़े पैमाने पर देखा जा रहा है।
इलेक्ट्रिक कारों की मांग को देखते हुए तमाम कार निर्माता कंपनियों ने अपनी इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करना शुरु कर दिया है जिसमें महिंद्रा, हुंडई, एमजी, निसान, किया, के अलावा लग्जरी कार बनाने वाली बीएमडब्ल्यू, ऑडी और जगुआर जैसी कंपनियां भी शामिल हो चुकी हैं। जिसमें एक नाम और जुड़ने जा रहा है जो है डीसी अवंती।
डीसी अवंती एक पूर्णत स्वदेशी लग्जरी स्पोर्ट्स कार है जिसको देश के जाने माने कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया ने डिजाइन किया है जो कारों को नया डिजाइन देने के लिए प्रसिद्ध हैं। कंपनी ने इस कार के पेट्रोल वर्जन के अलावा इसके इलेक्ट्रिक वर्जन पर काम करना शुरू कर दिया है।
डीसी अवंति इलेक्ट्रिक कार कई मायनों में खास होने जा रही है क्योंकि ये पहली ऐसी इलेक्ट्रिक कार है जिसमें टाइटेनियम, कार्बन और एल्यूमीनियम को मिलाकर इसको तैयार किया जा रहा है। इस कार को पहली बार कंपनी ने 2018 के ऑटो एक्सपो में डिस्पले किया गया है जिसके बाद से ही कंपनी ने इसके इलेक्ट्रिक वर्जन की प्लानिंग करना शुरु कर दिया था। भारत की इस स्पोर्ट्स कार को स्विट्जरलैंड की एक कंपनी द्वारा तैयार किया जाएगा।
(ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार को इलेक्ट्रिक पावर ट्रेन प्लेटफार्म पर तैयार किया जा रहा है जिसके बाद ये कार एक हाई स्पीड स्पोर्ट्स कार में बदल जाएगी। जो महज 4 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड हासिल कर लेगी।
इस स्पोर्ट्स कार में 160 KWH की दमदार बैटरी लगाई जाएगी। इस कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर को डीसी अवंती की पेट्रोल कार जैसा ही रखा जाएगा। इस कार का ट्रांसमिशन पूरी तरह ऑटोमैटिक होगा।
इस कार की रेंज की बात करें तो माना जा रहा है कि ये कार अपनी दमदार बैटरी और स्पोर्ट्स सेगमेंट के चलते ये 250 किलोमीटर की लंबी रेंज देगी। इस कार की कीमत की बात करें तो इसका प्लेटफॉर्म डिजाइन और फीचर्स देखने के बाद एक्सपर्ट इसकी कीमत 40 से 45 लाख रुपये तक होने का अनुमान लगा रहे हैं।