भारत के ऑटो सेक्टर में हाल के वर्षों में एक बड़ा चेंज देखने को मिला है जिसमें लोग अब बजट में आने वाली हैचबैक कार के बजाय बड़ी 7 सीटर कार को खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहा हैं। इसके पीछे का कारण है इस 7 सीटर सेगमेंट में आई कारों की एक बड़ी रेंज जो न सिर्फ बजट में आ रही है बल्कि काफी किफायती फीचर्स से लोड भी है।
अगर आपका परिवार भी बड़ा है और आप अपने परिवार के लिए खरीदना चाहते हैं एक 7 सीटर का तो हम आपको आज बताने जा रहे हैं उस ऑफर के बारे में जिसमें आप एक 7 सीटर कार को महज 4 लाख रुपये के अंदर घर ला सकते हैं। क्या है ऑफर और कौन सी है वो कार ये जानने के लिए आपको ये खबर अंत तक पढ़नी होगी।
आज हम बात कर रहे हैं भारत में अपनी मार्केट बनाने की जुगत में लगी जापान की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टैडसन के बारे में जिन्होंने हाल ही में अपनी 7 सीटर कार डैटसन गो प्लस को लॉन्च किया है। लेकिन कंपनी अपनी इस 7 सीटर कार को कम बजट वाले बड़े परिवारों तक पहुंचाने के लिए एक अच्छा ऑफर भी दे रही है।
Datsun GO Plus की कीमत और उसपर मिल रहे ऑफर के बारे में जानने से पहले जान लीजिए इस कार के बारे में वो सारी बातें जिनको जानना आपके लिए बेहद जरूरी होता है।
डैटसन गो प्लस न सिर्फ कंपनी बल्कि भारत की भी सबसे सस्ती 7 सीटर कार है। इस कार में कंपनी ने 3 सिलेंडर वाला 1198 सीसी का इंजन दिया है जो 76.43 बीएचपी की पावर और 104 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है।
कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, एबीएस, एसी, फ्रंट पर ड्यूल एयरबैग्स, 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है। (ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
इस कार की माइलेज की बात की जाए तो ये कार एक लीटर पेट्रोल पर 19.02 किलोमीटर तक की माइलेज देती है। इस कार की शुरुआती कीमत 4.25 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 6.99 लाख रुपये हो जाती है।
अब जान लीजिए कि ये कार आपको 4.25 लाख के बजाय मजह 3.85 लाख रुपये में कैसे मिल सकती है। डैटसन अपनी इस कार पर 20 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है जिसके साथ 20 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। जो कुल मिलाकर होता है 40 हजार रुपये।
अब कार की शुरुआती कीमत 4.25 लाख में से 40 हजार घटा दें तो कार की शुरुआती कीमत रह जाती है 3.85 लाख रुपये। तो हुआ न ये आपके लिए फायदे का सौदा।