देश में कोविड -19 के मामलों में हो रही लगातार वृद्धि के चलते सरकार ने ‘आत्मनिर्भर अभियान’ के जरिए लोगों को जागरूक करना शुरू किया। इसी बीच अब पूणे में एक पेट्रोल पंप ने भी इस अभियान से जुड़ लोगों की और अपनी सुरक्षा के चलते इसे आगे बढ़ाने की मुहिम शुरू की है, जिसके तहत ग्राहकों को अपने वाहनों में ईंधन खुद से भरना होगा। हालांकि इसमें कर्मचारी ग्राहकों का मार्गदर्शन करेंगे।
इस अभियान के तहत ग्राहकों को पहले अपने हाथों को साफ करने के लिए कहा जा रहा है, और फिर वाहन में ईंधन भरने के लिए अनुमति दी जाएगी। बता दें, ऐसा करने से पेट्रेाल पंप पर काम कर रहे कर्मचारी के संपर्क में ग्राहक किसी भी तरीके से नहीं आएंगे और दोनों ही कोरोना से सुरक्षित भी रहेंगे।
इस विषय पर बात करते हुए एक ग्राहक ने कहा कि “हम वास्तव में इस पहल की सराहना करते हैं, लेकिन पेट्रोल पंप पर श्रमिकों को इसके लिए हमें प्रशिक्षित करने की आवश्यकता है। यह पेट्रोल पंप पर ग्राहकों और कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए एक अच्छा कदम है। सभी प्रकार के लोग पेट्रोल पंप पर आते हैं।, और ऐसे में कोरोना वायरस से संक्रमित होने का जोखिम अधिक रहता है।
कोविड -19 से निपटने की पहल के बारे में बात करते हुए पेट्रोल पंप मैनेजर साकेत वरुडे ने कहा कि “इस पहल के तहत ग्राहक स्वयं अपने वाहन में ईंधन भरेंगे। देश में कोरोनो वायरस महामारी की जो स्थिति है, उससे ग्राहक और विक्रेता दोनों ही संपर्क में आने से डरते हैं। ऐसा करने से लोगों में डर काफी हद तक कम हो जाएगा।
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, भारत की कोविड -19 के आज नए 11,458 मामलें सामने आए हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में संक्रमण के कारण कुल 386 मौतें हुई हैं। देश में कोरोनोवायरस के मामलों की संख्या अब 3,08,993 हो गई है, जिसमें 1,45,779 सक्रिय मामले शामिल हैं, और 1,54,330 ठीक हो चुके हैं।