रॉयल इनफिल्ड भारत सहित पूरी दुनिया में एक प्रसिद्ध मोटरसाइकिल ब्रांड है। इसका लुक, डिजायन और फीचर सभी को आकर्षित करता है। शायद यही वजह है कि क्रिकेटर, बॉलीवुड स्टार से लेकर हॉलीवुड स्टार तक बुलेट के फैन हैं। नाना पाटेकर, मोहनलाल, जॉन अब्राहम, गुल पनाग, वरुण धवन, आदित्य राय कपूर, जैकी श्रॉफ, जॉन्टी रोड्स, जे लेनो, बिली जोएल से लेकर बैड पिट के पास रॉयल इनफिल्ड की गाडि़यां है।
बॉलीवुड की दुनिया में अपनी अलग पहचान रखने वाले नाना पाटेकर हाल ही में मुंबई की गलियों में रॉयल इनफिल्ड डेजर्ट स्ट्रॉम 500 चलाते देखे गए थे। डेजर्ट स्ट्रॉम रॉयल इनफिल्ड की काफी महंगी गाडि़यों मे से एक है, जो स्पेशल कलर में आता है। इस बाइक में 500 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन दिया हुआ है, जो 27.2 बीएचपी और 41.3 एनएम पॉवर जेनरेट करता है। दिल्ली के शो-रूम में इस बाइक की कीमत करीब 1.81 लाख रुपये है।
दक्षिण भारतीय ऐक्टर मोहनलाल मलयालम फिल्मी दुनिया में काफी प्रसिद्ध हैं। मोहनलाल के पास अपनी रॉयल इनफिल्ड क्लासिक 500 क्रोम है, जिसे उन्होंने हाल ही में खरीदा है। इसका इंजन 500 सीसी क्लासिक मॉडल की तरह ही है जो 27.2 बीएचपी और 41.3 एनएम पॉवर जेनरेट करता है। रॉयल इनफिल्ड बाइक केरल में काफी प्रसिद्ध है। इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि यहां पुरानी कास्ट आयरन रॉयल इनफिल्ड देखी जा सकती है।
बॉलीवुड के एक्शन हीरो जॉन अब्राहम के पास काफी सारे मोटरसाइकिल और कार है। उनके पास एक मोडिफायड रॉयल इनफिल्ड है। वे अपनी इस मोडिफायड बाइक पर कभी-कभी सड़कों पर सवारी करते दिख जाते हैं। गुलपनाग ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है और वे काफी उत्साही हैं। कई मौकों पर उन्हें रॉयल इनफिल्ड इलेक्ट्रा 350 की सवारी करते देखा जा चुका है। इलेक्ट्रिक 350 रॉयल इनफिल्ड की अंतिम कास्ट बाइक सीरीज में से एक है।
बॉलीवुड स्टार वरुण धवन के पास रॉयल इनफिल्ड यूसीई 500 सीसी बुलेट है। इसे उन्होंने ओलिव ग्रीन रंग से पेंट करवाया है। कई मौकों पर वे अपनी इस बाइक की सवारी करते देखे जा चुके हैं।बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ के पास वाइलडेस्ट मोडिफायड रॉलन इनफिल्ड बाइक है। यह बाइक वरदेनची कस्टम से आया है, जिसने एक रॉयल इनफिल्ड बुलेट को एक कंकाल ढ़ांचे वाले बाइक में बदल दिया है। दूर से देखने पर यह बाइक एक कंकाल की तरह लगती है।
साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जॉन्टी रोड्स को मैदान पर डाइव कर बॉल रोकने के लिए जाना जाता है। फिलहाल वे आईपीएल की टीम मुंबई इंडियन्स के फिल्डिंग कोच हैं और जब वे भारत में रहते हैं तो रॉयल इनफिल्ड क्लासिक 500 चलाते दिख जाते हैं।
जे लेनो जो कि कार और बाइक से संबंधिक टॉक शो को होस्ट करते हैं, के पास अपनी रॉयल इनफिल्ड 500 क्रोम है। जे लेने के नरा दुनिया का एक बड़ा गैरेज है और रॉयल इनफिल्ड 500 क्रोम भी उसका एक हिस्सा है। बिली जोएल एक प्रसिद्ध अमेरिकन गीत लेखक हैं, जिनके पास विंटेज रॉयल इनफिल्ड बाइक है। वे बाइक से चलना काफी ज्यादा पसंद करते हैं।
हॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता ब्रैड पिट के पास ओल्ड स्कूल रॉयल इनफिल्ड है जिसके ऊपर विंटेज मोनोग्राम लगा हुआ है। यह 350 सीसी का बाइक उनके गैरेज में अन्य बाइकों के साथ लगा रहता है। समय मिलने पर वे इसकी सवारी करते हैं।