Coronavirus Pandemic: देश में कोरोना वायरस का शिकंजा लगातार कसता ही जा रहा है। हर रोज देश में इस भयानक बीमारी के नए मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच देश के दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियां भी इस बीमारी के खिलाफ इस जंग में आगे आ रही हैं। बीते साल भारतीय बाजार में अपना पहला कदम रखने वाली प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी MG Motor ने घोषणा की है कि वो इस बीमारी से निपटने के लिए मदद हेतु 100 MG Hector एसयूवी वाहनों को उपलब्ध कराएगी।

जानकारी के अनुसार इन वाहनों का प्रयोग देश भर में एसेंसियल सर्विसेस के लिए किया जाएगा। यह वाहन आगामी 3 मई तक लॉकडाउन खत्म होने तक सेवा में रहेंगे। कंपनी का कहना है कि यह वाहन बिना किसी शुल्क के उपलब्ध होंगे, कंपनी स्वयं ईंधन और ड्राइविंग फेसिलिटी भी उपलब्ध कराएगी। यह वाहन आसानी से डॉक्टरों, मेडिकल स्टॉफ, पुलिस और सरकार के अधिकारियों द्वारा प्रयोग किए जा सकते हैं।

कंपनी ने इस बारे में देश भर में अपने सभी डीलरशिप को वाहनों की आपूर्ति के लिए निर्देशित भी कर दिया है। इस दौरान सभी वाहनों में सेनेटाइजेशन का भी काम बखूबी किया जाएगा। ताकि किसी भी तरह का संक्रमण फैलने का कोई डर न हो। इसके पहले कंपनी 2 करोड़ रुपये की मदद सरकारी अस्पतालों और हेल्थ इंस्टीट्यूशन को कर चुकी है।

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। ताजा जानकारी के अनुसार देश भर में कोरोना वायरस ने 20 हजार से ज्यादा लोगों को अपने चपेट में ले लिया है। वहीं 652 लोगों की इस भयावह बीमारी से मौत हो चुकी है। बीते दिनों सरकार ने देश भर में आगामी 3 मई तक लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला किया है।