Coronavirus Robot Car: कोरोना वायरस का शिकंजा देश में कसता ही जा रहा है, हर रोज इस बीमारी से संक्रमित लोगों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। इसी बीच चेन्नई पुलिस ने संक्रमण से बचने के लिए एक अनोखा उपाय किया है। चेन्नई पुलिस डिपार्टमेंट ने रेड जोन में ग्श्त करने के लिए रिमोट से चलने वाली चार पहियों वाली रोबोट कार को भेजा। पुलिस इस बात की तस्दीक करना चाहती थी कि लोग लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं या नहीं।
पुलिस द्वारा भेजे गए गए चारपहिया रोबोट को ‘Robot Cop LD’ नाम दिया गया है। इस रोबोट को तीन अलग अलग कंपनियों ने मिलकर बनाया है, जिसमें रोबोथॉट्स, साई-फाई इनोवेशन और कालिदाई मोटरवर्क्स शामिल हैं। इस रोबोट व्हीकल की सबसे खास बात ये है कि इसे आसानी से रिमोट से कंट्रोल किया जा सकता है और यह रोबोट बिना किसी वायर के ही कुछ किलोमीटर तक आसानी से संचालित की जा सकती है।
इस रोबोट व्हीकल को चलाने के लिए वायरलेस कनेक्टिविटी सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। यह रोबोट काफी मददगार साबित हो रहा है, इससे पुलिस को संवेदनलशील इलाकों (रेड जोन) में खुद जाने की जरूरत नहीं होता है और दूर रहकर ही इस बात पर नजर रखी जा सकती है कि लोग लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं या नहीं। कैमरे के अलावा इस रोबोट में सर्विलांस, ग्राउंड लेवल पुलिसिंग और स्थानीय लोगों से बातचीत करने की भी व्यवस्था की गई है।
इसमें टू वे इंटरकॉम सिस्टम का भी प्रयोग किया गया है, जिसकी मदद से पुलिस किसी भी तरह का अनाउंसमेंट भी कर सकती है। इसमें LED डिस्प्ले भी दिया गया है जिसके माध्यम से किसी भी तरह का जरूरी मैसेज भी प्रसारित किया जा सकता है। देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है, ताजा जानकारी के अनुसार अब तक देश में 49 हजार से ज्यादा लोग इस बीमारी से संक्रमित हो चुके हैं और 1694 लोगों की मौत हो चुकी है।