Coronavirus Outbreak: दुनिया भर में महामारी की तरह फैले Coronavirus का असर तकरीबन हर सेक्टर में देखने को मिल रहा है। ताजा जानकारी के अनुसार भारत में 169 लोग इस भयावह बीमारी (COVID-19) की चपेट में आ चुके हैं और दुनिया भर के 140 देशों में 8,800 लोगों की मौत हो चुकी है। अब कोरोना वायरस Hyundai के अमेरिका स्थित प्लांट तक पहुंच चुकी है।
दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Hyundai ने पुष्टी की है कि कंपनी के अलबामा, युनाइटेड स्टेट स्थित प्लांट में एक कर्मचारी में Covid-19 का वायरस पाया गया है। इस बात की जानकारी कंपनी ने अलबामा डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक हेल्थ को दी है। इस मामले के सामने आते ही कंपनी ने अपने प्लांट में प्रोडक्शन को बंद कर दिया है। इतना ही नहीं कंपनी ने फैक्ट्री एरिया में सैनिटेशन भी शुरू कर दिया है, ताकि इस वायरस को बढ़ने से रोका जा सके।
इस मामले में Hyundai ने एक विज्ञप्ती जारी करते हुए कहा है कि, हमारे टीम मेंबर्स का स्वास्थ्य सर्वोपरी है, और हम अलबामा डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक हेल्थ (ADPH) द्वारा जारी किए गए सभी गाइड लाइन को पूरा कर रहे हैं। जब डिर्पाटमेंट इस बात की तस्दीक कर देगा कि फैक्ट्री एरिया में सैनेटाइजेशन पूरा हो चुका है और प्रोडक्शन शुरू किया जा सकता है उसके बाद ही कारखानों में काम शुरू किया जाएगा। बता दें कि, इससे पहले Hyundai Motor के दक्षिण कोरिया के उल्सान शहर स्थित प्लांट में भी एक कर्मचारी में ये वायरस पाया गया था।
हाल ही में Hyundai ने भारतीय बाजार में अपनी नई एसयूवी Hyundai Creta के नए जेनरेशन को लांच किया है। इसके अलावा कंपनी बाजार में अपनी मशहूर सिडान कार Hyundai Verna के नए जेनरेशन को भी पेश करने जा रही है। नई हुंडई क्रेटा को ग्राहकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है, लांच से पहले ही कंपनी ने इस एसयूवी के 14,000 से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग दर्ज कर ली थी।