Coronavirus Effect On Auto Industry: दुनिया भर में कोरोना की महामारी का कहर जारी है। भारत में भी पिछले 20 दिनों से लॉक डाउन लागू किया गया है, कल यानी की 14 अप्रैल को इसका आखिरी दिन है। अभी इस पर सरकार की तरफ से घोषणा होनी बाकी है कि इसे आगे बढ़ाया जाएगा या नहीं। लेकिन इससे पहले कोरोना देश के ऑटो सेक्टर पर कहर बनकर टूटा है। इस लॉक डाउन के चलते यात्री वाहनों की बिक्री में 51 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने डाटा पेश किया है, इसके अनुसार बीते मार्च महीने में देश में केवल 1,43,014 यूनिट्स यात्री वाहनों की बिक्री हुई है। वहीं पिछले साल के मार्च महीने के तुलना में यह प्रतिशत कम रहा। पिछले साल मार्च महीने में कुल 2,91,861 यूनिट्स पैसेंजर कारों की बिक्री हुई थी। इस लॉक डाउन के चलते न केवल यात्री वाहनों की बिक्री प्रभावित हुई है बल्कि कमर्शियल वाहनों भी बिक्री भी निचले स्तर पर है।
रिपोर्ट के अनुसार बीते मार्च महीने में देश में केवल 13,027 कमर्शियल वाहनों की बिक्री हुई है जो कि पिछले साल के मार्च महीने के मुकाबले 88.95 प्रतिशत कम है। पिछले महीने में देश में 1,09,022 यूनिट्स व्यवसायिक वाहनों की बिक्री दर्ज की गई थी। वहीं दोपहिया वाहनों की बिक्री भी 39.83 प्रतिश घट गई है। बीते मार्च महीने में देश में 8,66,849 यूनिट्स दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई है जो कि पिछले साल के मार्च महीने में 14,40,593 यूनिट्स थी।
हर रोज 2,300 करोड़ रुपये का घाटा: पूरे देश में 21 दिनों के सम्पूर्ण लॉक डाउन के चलते वाहनों का प्रोडक्शन बंद कर दिया गया है। सभी कंपनियों ने अपने प्लांटों में काम बंद रखा है और कर्मचारियों को छूट्टी दे गई है। SIAM के आंकड़े के अनुसार हर रोज प्रोडक्शन टर्नओवर के ठप्प पड़ने के चलते इंडस्ट्री को 2,300 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है। वहीं इंडस्ट्री सरकार से इस मुद्दे पर बातचीत कर रही है ताकि कोरोना वायरस द्वारा उद्योग पर पड़ने वाले प्रभाव को कम से कम किया जा सके।
कल 21 दिनों के लॉक डाउन का आखिरी दिन है, और सुबह 10 बजे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करने वाले हैं। ऐसे में लॉक डाउन को हटाए जाने को लेकर कयासों का सिलसिला शुरू हो चुका है। जानकारों का मानना है कि कोरोना वायरस और लॉक डाउन के चलते देश के ऑटो सेक्टर को सबसे तगड़ा झटका लगा है। साल के शुरूआत में ही कई कंपनियों ने अपने व्हीकल को अपडेट करने की योजना बनाई थी, लेकिन फिलहाल सभी योजनाओं को स्थगित कर दिया गया है।
