Citroen eC3 को भारत में पेश करने के बाद कंपनी ने इसके लॉन्च से पहले इसकी बुकिंग विंडो को आधिकारिक रूप से ओपन कर दिया है। कंपनी इस कार को फरवरी 2023 में लॉन्च करेगी और इसकी कीमत की घोषणा भी लॉन्च के समय ही की जाएगी।
Citroen eC3 बुकिंग प्रोसेस
सिट्रोएन ई सी3 की बुकिंग करने के लिए ग्राहक Citroen India की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुक कर सकते हैं इसके अलावा सिट्रोएन की नजदीकी डीलरशिप पर जाकर भी इसे ऑफलाइन बुक किया जा सकता है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग के लिए 25 हजार रुपये का टोकन अमाउंट तय किया है।
Citroen eC3 किससे होगा मुकाबला
लॉन्च होने के बाद सिट्रोएन ई सी3 का सीधा मुकाबला टाटा मोटर्स (Tata Motors) की इलेक्ट्रिक हैचबैक टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV) और इलेक्ट्रिक सेडान टाटा टिगोर ईवी (Tata Tigor EV) के साथ होगा।
Citroen eC3 की बुकिंग प्रोसेस जानने के बाद आप जान लीजिए इस इलेक्ट्रिक कार के बैटरी पैक, ड्राइविंग रेंज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की कंप्लीट डिटेल।
Citroen eC3 कीमत क्या होगी
सिट्रोएन ई सी3 की कीमत को लेकर कंपनी ने अभी कोई घोषणा नहीं की है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस कार को 9 से 10 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतार सकती है।
Citroen eC3 कितने वेरिएंट मिलेंगे
सिट्रोएन ई सी3 को कंपनी दो वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारेगी जिसमें पहला वेरिएंट लाइव (Live) और दूसरा वेरिएंट फील (Feel) है। इन दोनों वेरिएंट में 315 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा।
Citroen eC3 बैटरी और मोटर
सिट्रोएन इंडिया ने इस इलेक्ट्रिक कार में 29.2 kWh क्षमता वाला बैटरी पैक दिया है जिसके साथ सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है। यह मोटर 57 पीएस की पावर और 143 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है। चार्जिंग के लिए कंपनी इस बैटरी के साथ 15 amp होम चार्जर दे रही है जो 10 घंटे 30 मिनट में बैटरी को 10 से 100 प्रतिशत तक चार्ज कर देगा। इसके अलावा डीसी फास्ट चार्जर का विकल्प भी कंपनी की तरफ से दिया जा रहा है। फास्ट चार्जर से इस बैटरी को 57 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
Citroen eC3 ड्राइविंग रेंज क्या है
ड्राइविंग रेंज को लेकर कंपनी दावा है कि ये इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्ज होने के बाद 320 किलोमीटर की रेंज देती है।
Citroen eC3 फीचर्स क्या मिलेंगे
फीचर्स की बात करें तो सिट्रोएन ई सी3 में कंपनी ने एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मैनुअल एसी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कीलेस एंट्री, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, फ्रंट सीटों पर डुअल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स को दिया गया है।