Citroen Ami: Cheapest Electric Car: दुनिया भर में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ती जा रही है, ज्यादातर वाहन निर्माता कंपनियां आए दिन कम से कम कीमत में इलेक्ट्रिक कारों को पेश करने में लगे हैं। इसी क्रम में फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Citroen ने भी दुनिया की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार Citroen Ami को पेश किया है। इसकी कीमत महज 6000 डॉलर यानी कि तकरीबन (4.76 लाख रुपये भारतीय मुद्रा) तय की गई है।
ये एक छोटी सिटी कार है जिसे क्वाड्रिसाइकिल के तौर पर तैयार किया गया है। फिलहाल, कंपनी ने इस कार को यूरोपिय बाजार में पेश किया है और इसकी सबसे खास बात ये है कि Citroen Ami यूरोपीय नियमों के अनुसार फ्रांस में 14 साल के बच्चे और अन्य यूरोपीय देशों में 16 साल तक के बच्चे भी ड्राइव कर सकते हैं। दरअसल, ये Ami One कॉन्सेप्ट का ही प्रोडक्शन वर्जन है जिसे कंपनी ने जेनेवा मोटर शो में पेश किया गया था।
महज 1,500 रुपये में घर लाएं ये कार: कंपनी ने इस कार को खास सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत लांच किया है। इसके लिए महज 22 डॉलर (1,500 रुपये भारतीय मुद्रा) हर महीने किस्त के तौर पर देना होगा। इतना ही नहीं ये कार रेंट पर भी उपलब्ध होगी, इसके लिए आपको 0.26 यूरोस (तकरीबन 20 रुपये भारतीय मुद्रा) देने होंगे। इस कार को खास कर सिटी के लिए तैयार किया गया है।
Citroen Ami पूरी तरह से एक इलेक्ट्रिक कार है, इसकी लंबाई 2410 mm, चौड़ाई 1390 mm, और 1520 mm उंचाई है। इस कार में 14 इंच का एलॉय व्हील और पैनारोमिक सनरूफ दिया गया है। कार के भीतर भी कंपनी ने अत्याधुनिक फीचर्स को शामिल किया गया है, इसमें ब्लूटूथ स्पीकर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी दिया गया है। इसका की उंचाई और ड्राइविंग पोजिशन एक सामान्य कार जैसी ही है जो कि ड्राइवर को पूरह जगह प्रदान करता है।
सिंगल चार्ज 70Km की ड्राइविंग रेंज: इस कार में कंपनी ने 5.5 kWh की क्षमता का बैटरी पैक प्रयोग किया गया है, इसके अलावा इसमें 6 kW का इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है। कंपनी का दावा है कि ये कार सिंगल चार्ज में 70 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करेगी। इसके अलावा इस कार की टॉप स्पीड 45 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इस कार को महज 3 घंटे में ही फुल चार्ज किया जा सकता है। फिलहाल इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है कि, इसे भारतीय बाजार में कब पेश किया जाएगा।