Chinese Robot Assault Vehicle: दुनिया भर में इस समय कोरोना वायरस का आतंक फैला हुआ है, अब तक लाखों लोग इस भयावह बीमारी के चलते अपनी जान गवां चुके हैं। लेकिन इस महामारी के बीच चीन अपने तकनीक ज्ञान का प्रयोग नए फाइटिंग मशीन बनाने में लगा रहा है। अब चीन ने एक रोबोल एसाल्ट व्हीकल (रोबोट द्वारा हमला करने वाला) वाहन तैयार किया है।
ग्लोबल टाइम्स में छपी रिपोर्ट के अनुसार चायनीज पीपल्स लिब्रेशन आर्मी (PLA) इस समय एक ऐसे एडवांस रोबोट का परीक्षण कर रहा है जो कि मशीन गन से लैस है। इसके अलावा इसमें मिसाइट लोडिंग सिस्टम का भी प्रयोग किया गया है। फोर-व्हील (4×4) ड्राइव तकनीक से लैस यह वाहन किसी भी दशा और स्थिति में चलने में सक्षम है। इसका इस्तेमाल दुर्गम पहाड़ी इलाकों में भी आसानी से किया जा सकता है।
बताया जा रहा है कि इस रोबोट को दूर से ही रिमोट से संचालित किया जा सकता है और इसके लिए किसी भी सैनिक को फ्रंट पर मैदान ए जंग में उतरने की भी जरूरत नहीं होगी। इसके अलावा इसे प्री-प्रोग्राम सिस्टम से भी ऑपरेट किया जा सकता है। मशीनगन से लैस यह रोबोट व्हीकल भारी गोलाबारी करने में सक्षम है। हाल ही में चाइना सेंट्रल टेलिविजन इस रोबोट को दिखाया भी था, जिसमें बताया गया कि इसमें नाइट विजन डिवाइसेस का भी प्रयोग किया गया है।
इसमें एक क्रेन का भी इस्तेमाल किया गया है जो कि छोटे मिसाइल को भी ढोने में सक्षम है। इस व्हीलक को बतौर प्रोटोटाइप तैयार किया गया है। इसे तैयार करने के पीछे चीन का मकसद साफ है कि वो सेना के जवानों के बजाय इस तरह के रोबोट का इस्तेमाल करेगा। इससे न तो जान जाने का खतरा होगा और साथ ही मिशन में सक्सेस रेट भी बेहतर होगा।
जहां एक तरफ चीन से निकले कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी जद में ले रखा है वहीं चीन अपनी सैन्य शक्ति को नए और अत्याधुनिक उपकरणों से बढ़ाने में लगा है। यह रोबोट व्हीकल हर तरह की स्थिति में ऑपरेट किया जा सकता है, चाहे वो पहाड़ी इलाका हो, या कीचड़ या फिर रेत। इसमें फोर व्हील ड्राइव तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो कि इसकी ड्राइविंग में मदद करता है।