Used Maruti Suzuki Cars Online: हर कोई चाहता है कि वो एक अदद कार का मालिक हो, लेकिन कई बाद उंची कीमत और टाइट बजट के चलते लोग कार नहीं खरीद पाते हैं। यदि आपके साथ भी ऐसा ही है तो आप बेहद ही कम कीमत में मारुति सुजुकी की कारें खरीद सकते हैं। कंपनी अपने यूज्ड कार फर्म “Truevalue” के माध्यम से पुराने वाहनों की भी खरीद फरोख्त करती है। इस समय कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर बेहद ही कम कीमत में Swift और WagonR जैसी कारें बिक्री के लिए उपलब्ध हैं, तो आइये जानते हैं इन कारों के बारे में –

Maruti Eeco: कंपनी की मशहूर वैन कार इको ट्रूवैल्यू की वेबसाइट पर बेहद ही कम कीमत में बिक रही है। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार 5 सीटों वाली यह कार 2016 का मॉडल है और अब तक 83,665 किलोमीटर तक चल चुकी है। इसे इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है। इस कार में AC की भी सुविधा दी गई है, इसकी कीमत महज 2.85 लाख रुपये तय की गई है।

Maruti Swift: कंपनी की बेस्ट सेलिंग हैचबैक कारों में से एक स्विफ्ट के पेट्रोल वर्जन का सेकेंड मॉडल VXI भी इस वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। दी गई जानकारी के अनुसार यह कार 2011 का मॉडल है और अब तक यह कार 79,409 किलोमीटर चल चुकी है। इसे इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है, इसकी कीमत महज 2.55 लाख रुपये तय की गई है।

Maruti WagonR: मारुति की टॉल ब्वॉय के नाम से मशहूर वैगनआर का पेट्रोल मॉडल भी यहां के वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार यह कार 2010 का मॉडल है और अब तक 64,026 किलोमीटर तक चल चुकी है। इसे इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है। इसकी कीमत रॉयल एनफिल्ड के बुलेट बाइक के बराबर है, इसकी कीमत महज 1.35 लाख रुपये तय की गई है।

नोट: यहां पर कारों के बारे में जो भी बातें बताई गई हैं वो Truevalue की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार है। कंपनी कारों की खरीद फरोख्त पूरी जांच पड़ताल के बाद ही करती है। देश भर में ट्रूवैल्यू के ऑउटलेट्स कई शहरों में मौजूद हैं।