Sunroof वो प्रीमियम फीचर है जिसकी डिमांड भारत के कार सेक्टर में तेजी से बढ़ रही है और इस डिमांड को देखते हुए कार निर्माता कंपनियों ने अपनी नई कारों में इस फीचर को देना शुरू कर दिया है ताकि इस फीचर की लोकप्रियता को भुनाते हुए अपनी कारों की सेल को बढ़ाया जा सके।

जिसमें आज हम आपको बताएंगे इस सेगमेंट की सबसे कम कीमत में आने वाली कार के बारे में जिसमें आपको सनरूफ का फीचर मिलता है। यहां हम बात कर रहे हैं हैचबैक सेगमेंट पॉपुलर और प्रीमियम कार Hyundai i20 के बारे में जो अपने स्पोर्टी डिजाइन और फीचर्स के लिए पसंद की जाती है।

यहां हम बता रहे हैं हुंडई आई20 की कीमत के साथ इसकी माइलेज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की कंप्लीट डिटेल ताकि आप अपने बजट और जरूरत के हिसाब से अपना विकल्प चुन सकें।

Hyundai i20 Variants

हुंडई मोटर्स ने इस कार को चार ट्रिम्स के साथ मार्केट में उतारा है जिसमें पहला ट्रिम Magna, दूसरा Sportz, तीसरा Asta और चौथा Asta (O) है।

Hyundai i20 Price

हुंडई आई20 को कंपनी ने 7.07 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ आती है और टॉप वेरिएंट में जाने पर 11.62 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) हो जाती है।

Hyundai i20 Engine and Transmission

हुंडई आई20 को कंपनी ने तीन इंजन विकल्प के साथ पेश किया है। इसमें पहला इंजन 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है जो 83 पीएस की पावर और 114 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है।

दूसरा इंजन 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 120 पीएस की पावर और 172 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन दिया गया है।

तीसरा इंजन 1.5 लीटर डीजल इंजन है जो 100 पीएस की पावर और 240 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।

Hyundai i20 Mileage

हुंडई आई20 की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये पेट्रोल वेरिएंट पर 20.28 किलोमीटर प्रति लीटर और डीजल वेरिएंट पर 25.0 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है।

Hyundai i20 Features

इस प्रीमियम हैचबैक में कंपनी ने सनरूफ का प्रीमियम फीचर, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। इसके अलावा इसमें एयर प्यूरीफायर, कनेक्टेड कार टेक, ऑटो एलईडी हैडलाइट्स जैसे फीचर्स को दिया गया है।

Hyundai i20 Safety Features

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें छह एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, रिवर्स कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स को दिया गया है।