देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero MotoCorp ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी Splendor iSmart 110 को नए BS6 इंजन के साथ अपडेट कर लांच किया था। हालांकि कंपनी ने कोई नया मॉडल पेश नहीं किया है, बल्कि Splendor के इस नए ड्रम ब्रेक वैरिएंट को पहले ही लांच किया गया था, लेकिन अब कंपनी ने इसे अपने आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्टेड किया है।

इससे पहले यह बाइक कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर केवल फ्रंट डिस्क वैरिएंट के तौर पर ही लिस्टेड की गई थी। नई ड्रम ब्रेक वैरिएंट की कीमत 65,700 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है। हमारे सहयोगी फाइनेंशियल एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस वैरिएंट को डीलरशिप पर पहुंचाना शुरू कर चुकी है। शुरुआती दौर में कंपनी इस बाइक को दिल्ली एनसीआर में डिलीवरी करेगी, बाद में इसे अन्य राज्यों में भी डिलीवरी किया जाएगा।

बता दें कि, Splendor iSmart देश की पहली मोटरसाइकिल थी, जिसे BS6 इंजन का सर्टिफिकेट दिया गया था। इसे पहली बार नवंबर महीने में कंपनी ने बिक्री के लिए लांच किया था। इस ड्रम वैरिएंट में हुए बदलाव की बात करें तो कंपनी ने इसमें 130mm का ड्रम ब्रेक प्रयोग किया और इसका वजन तकरीबन 1 किलोग्राम तक कम हुआ है। इसके डिस्क ब्रेक वैरिएंट का कुल वजन 117 किलोग्राम है।

इसके अलावां यह बाइक पहले जैसी ही है। कंपनी ने इस बाइक में 113.2cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त इंजन का प्रयोग किया है, जो कि 9hp की पावर और 9.89Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है, हालांकि कंपनी ने इस बाइक के माइलेज के बारे में कोई क्लेम नहीं किया है, लेकिन सामान्य तौर पर Splendor आसानी से 68 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज प्रदान करती है।

Hero Splendor भारतीय बाजार में खासी मशहूर है और लंबे समय से यह शानदार प्रदर्शन कर रही है। यह अपने सेग्मेंट की बेस्ट सेलिंग बाइक्स में से एक है और बाजार में यह सीधे तौर पर Honda CD 110 Dream को टक्कर देती है। इसका डिस्क ब्रेक वैरिएंट ड्रम ब्रेक के मुकाबले तकरीबन 2,200 रुपये तक महंगा है।