Cheapest Entry Level Bikes: देश में कम्यूटर सेग्मेंट की बाइक्स की मांग हमेशा से सबसे ज्यादा रहती है। बड़े बड़े शहरों से लेकर ग्रामीण इलाकों में भी एंट्री लेवल बाइक्स अपनी उपयोगिता, लो बजट और बेहतर माइलेज के लिए मशहूर हैं। ऐसे में यदि आप भी कम कीमत में एक एंट्री लेवल कम्यूटर बाइक खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यहां पर दी जाने वाली यह 3 बाइक्स आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती हैं। सबसे खास बात ये है कि इनकी कीमत 55,000 रुपये से भी कम है। तो आइये जानते हैं इन बाइक्स के बारे में –

1- Bajaj CT 100: बजाज ऑटो की मशहूर एंट्री लेवल बाइक सीटी 100 लंबे समय से भारतीय बाजार में शानदार प्रदर्शन कर रही है। इसमें कंपनी ने 102 cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि 7.9 PS की पावर और 8.34 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। सामान्य तौर पर यह बाइक 75 से 80 किलोमीटर तक का माइलेज प्रदान करती है। इसमें कंपनी ने ड्रम ब्रेक्स दिए हैं, और यह किक स्टार्ट के साथ बाजार में उपलब्ध है। इस बाइक की कीमत 42,790 रुपये से लेकर 50,470 रुपये के बीच है।

2- Bajaj Platina 100: बजाज की प्लेटिना भी अपने शानदार माइलेज के साथ लांग सीटिंग के लिए मशहूर है। कंपनी ने इस बाइक में नया ‘Platina ComforTec’ तकनीक का प्रयोग किया है और कंपनी का दावा है कि यह रोड़ पर जर्क को तकरीबन 20 प्रतिशत तक कम करता है। हालांकि बाइक के माइलेज को लेकर कंपनी का दावा ज्यादा है, लेकिन रियल वर्ल्ड में यह बाइक तकरीबन 80 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है। इसकी कीमत कीमत 49,261 रुपये से लेकर 55,546 रुपये के बीच है।

3- TVS Sport: टीवीएस मोटर्स की एंट्री लेवल बाइक स्पोर्ट अपने दमदार माइलेज के लिए एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी अपना नाम दर्ज करा चुकी है। एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा किए गए परीक्षण के दौरान इस बाइक ने 76.4 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज प्रदान किया। इस बाइक में कंपनी ने 109.7 cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है, जो कि 8.2 PS की पावर और 8.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें भी ड्रम ब्रेक सिस्टम ही दिया गया है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 52,500 रुपये तय की गई है।

नोट: यहां पर बाइक्स की कीमत और माइलेज के बारे में जो भी बातें बताई गई हैं वो मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित हैं। रियल वर्ल्ड में बाइक्स का माइलेज रोड़ कंडीशन और ड्राइविंग स्टाइल पर निर्भर करता है, इसलिए इनमें भिन्नता हो सकती है। हालांकि एंट्री लेवल बाइक्स के तौर पर यह तीनों मॉडल देश भर में खासे मशहूर हैं।