देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने मई 2022 के लिए अपनी चुनिंदा कारों पर आकर्षक डिस्काउंट की घोषणा की है। कंपनी द्वारा जारी ये डिस्काउंट हैचबैक से लेकर कॉम्पैक्ट एसयूवी तक पर लागू होगा। मारुति सुजुकी कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट में कैश डिस्काउंट के अलावा एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट व अन्य लाभ को शामिल किया गया है।
मारुति सुजुकी के इस डिस्काउंट की अवधि 31 मई तक मान्य है जिसे ग्राहकों की प्रतिक्रिया को ध्यान में रखते हुए आगे भी बढ़ाया जा सकता है।
अगर आप मई महीने में नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लें कि मारुति सुजुकी की किस कार को खरीदने पर कितना फायदा हो सकता है।
Maruti Celerio: मारुति सेलेरियो को कंपनी ने हाल ही में नए अवतार में पेश किया है जिसमें नया डिजाइन, फीचर्स और इंजन शामिल हैं।
कंपनी इस कार पर 20 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस, 3 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
Maruti S Presso: मारुति एस्प्रेसो कंपनी की इकलौती माइक्रो एसयूवी है जिसे इसके आकर्षक डिजाइन, माइलेज और कीमत के चलते पसंद किया जाता है।
इस माइक्रो एसयूवी पर मारुति सुजुकी 15 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है और इसके साथ 3 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। मगर ये डिस्काउंट इस एसयूवी के सीएनजी वर्जन पर मान्य नहीं है।
Maruti WagonR: मारुति वैगनआर पर मिलने वाले डिस्काउंट को कंपनी ने इसके अलग अलग इंजन वेरिएंट के आधार पर तय किया है। अगर आप इसके 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन को खरीदते हैं तो कंपनी 25 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट देगी इसके साथ 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जाएगा।
(ये भी पढ़ें– सबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा सुरक्षित टॉप 3 कार, जिन्हें मिली है Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग)
अगर आप इस मारुति वैगनआर का 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन वेरिएंट खरीदते हैं तो इसके लिए कंपनी 5 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट देगी।
(ये भी पढ़ें– प्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)
Maruti Swift: मारुति स्विफ्ट अपनी कंपनी की पॉपुलर हैचबैक है जिसे इसके स्पोर्टी डिजाइन और माइलेज के लिए पसंद किया जाता है। कंपनी इस मारुति स्विफ्ट के वी मैनुअल वेरिएंट को खरीदने पर 13 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है। अगर आप इसके अलावा दूसरा वेरिएंट खरीदते हैं तो आपको 5 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट मिलेगा।
Maruti Vitara Brezza: मारुति विटारा ब्रेजा कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की एक पॉपुलर और बेस्ट सेलिंग एसयूवी है जिसे खरीदने पर आपको 5 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल सकता है।
Maruti Eeco: मारुति ईको एमपीवी वैन सेगमेंट की एक किफायती और लो मेंटेनेंस वैन है जिसे खरीदने पर कंपनी 10 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है।