Car Sales December 2019 : साल 2020 के शुरुआत में सामने आई सेल्स रिपोर्ट में टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री में 12 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है, जो दिसंबर में मात्र 44,254 यूनिट रही। टाटा मोटर्स की दिसंबर 2018 में घरेलू बिक्री 50,440 यूनिट थी जो घटकर मात्र 44,254 यूनिट रह गई। कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि दिसंबर में उसकी कुल यात्री वाहन बिक्री भी 10 प्रतिशत घटकर 12,785 इकाई रह गई।
टाटा मोटर्स के अध्यक्ष मयंक पारीक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस साल हमारा ध्यान खुदरा बिक्री बढ़ाने और स्टॉक को न्यूनतम करने पर रहा। दिसंबर में टाटा मोटर्स की वाणिज्यिक वाहन बिक्री 15 प्रतिशत से घटकर 34,082 इकाई रह गई, जो 2018 में 40,015 यूनिट थी।महिंद्रा एंड महिंद्रा की घरेलू बिक्री में भी कंपनी ने एक प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। जिसमें दिसंबर 2019 में घरेलू बाजार में वाहन बिक्री एक प्रतिशत बढ़कर 37,081 इकाइयों पर पहुंच गयी। वहीं एक साल पहले इसी महीने में कंपनी द्वारा 36,690 वाहन बेचे गए थे।
कंपनी के बिक्री एवं विपणन प्रमुख विजय राम नाकरा ने मीडिया से बातचीत में कहा,कि “दिसंबर महीने में हमारा प्रदर्शन साल के आखिर में होने वाली बिक्री पर रहा है। वर्तमान में हम अपने कुल स्टॉक को लेकर भी सतर्क हैं।” उन्होंने कहा, ” कंपनी नए साल में बीएस-6 मॉडलों को पेश करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
बता दें, साल 2020 में लागू होने वाले मानकों को ध्यान में रखते हुए कंपनियां अपने सभी वाहनों को अपडेट कर रही हैं। जिसका सीधा असर बिक्री पर देखने को मिल रहा है। क्योंकि ज्यादत्तर ग्राहक बीएस 4 गाड़ियां लेने के बजाए बीएस 6 का इंतजार कर रहे हैं। इनपुट : भाषा