Cruiser Bike Segment में अलग अलग डिजाइन, इंजन और फीचर्स वाली बाइकों की लंबी रेंज मौजूद है जिसमें रॉयल एनफील्ड, जावा, येजदी जैसी कंपनियों की बाइक सबसे ज्यादा संख्या में मौजूद हैं। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं इस सेगमेंट की दो पॉपुलर बाइकों के बारे में जो इंजन, डिजाइन और फीचर्स इन तीनों के चलते पसंद की जाती है।
Cruiser Bikes Compare में आज हमारे पास है Jawa 42 Bobber Vs Yezdi Roadster जिसमें आप जानेंगे इन दोनों बाइकों की कीमत, माइलेज और फीचर्स की कंप्लीट डिटेल जिसके बाद आप अपने लिए एक सही क्रूजर बाइक पसंद कर सकेंगे।
Jawa 42 Bobber Vs Yezdi Roadster कीमत में अंतर
जावा 42 बॉबर को कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है जिसके तीन वेरिएंट कंपनी ने मार्केट में उतारे हैं। इस बाइक की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 2.09 लाख रुपये है। येजदी रॉडस्टर की एक्स शोरूम कीमत 2.01 लाख रुपये से शुरू होती है जो टॉप मॉडल में 2.09 लाख रुपये हो जाती है।
Jawa 42 Bobber Vs Yezdi Roadster इंजन और ट्रांसमिशन
जावा 42 बॉबर में कंपनी ने 334 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो 30.64 पीएस की पावर और 32.74 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।
येजदी 334 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 29.7 पीएस की पावर और 29 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को दिया गया है।
Jawa 42 Bobber Vs Yezdi Roadster माइलेज में कौन बेहतर
माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये बाइक एक लीटर पेट्रोल पर 30.56 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस माइलेज जो ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है। येजदी रोडस्टर की माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये बाइक 28.53 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
Jawa 42 Bobber Vs Yezdi Roadster ब्रेकिंग सिस्टम में कौन बेहतर
जावा 42 बॉबर में कंपनी ने फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है जिसके साथ डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है। येजदी रोडस्टर में कंपनी दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक दिया गया है जिसके साथ डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है।