Byton M-Byte Electric SUV: दुनिया भर में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड जोर पकड़ रही है। आए दिन वाहन निर्माता कंपनियां बायो फ्यूल के बजाय इलेक्ट्रिक बैटरी से चलने वाले वाहनों को पेश करने में जुटी हैं। इस क्रम में सबसे तेजी से स्टार्ट-अप्स आगे आ रहे हैं। चीन की प्रमुख स्टार्ट-अप कंपनी Byton ने भी हाल ही में अपने सफर की शुरुआत की थी, अब कंपनी अपने इलेक्ट्रिक SUV को बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है।
बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इलेक्ट्रिक मोटर से सजी इस एसयूवी का प्री-प्रोडक्शन शुरू कर दिया गया है। उम्मीद है कि कंपनी इसे इस साल के अंत तक लांच करेगी। दरअसल इस स्टार्ट-अप कंपनी को Nissan और BMW के एक्जीक्यूटिव्स ने मिलकर शुरू किया है, और इसका मुख्यालय चीन के Nanjing शहर में है।
कंपनी अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी M-Byte को बाजार में उतारने जा रही है। फिलहाल इसके प्रोटोटाइप को पेश किया गया है जो कि जल्द ही प्रोडक्शन मॉडल का हिस्सा बनेगी। अभी यह एसयूवी रजिस्ट्रेशन और सर्टिफिकेशन के प्रक्रिया से गुजर रही है। पहले इसे चीन के बाजार में पेश किया जाएगा इसके बाद इसे अन्य बाजारों में भी पेश किया जा सकता है।
550Km का ड्राइविंग रेंज: Byton M-Byte के बेस मॉडल में कंपनी ने सिंगल मोटर सेट अप किया है जो कि 72 kWh की क्षमता की बैटरी से लैस है। यह मोटर 270hp की पावर जेनरेट करता है। कंपनी के पास एक और हैवी मोटर है जिसकी क्षमता 95 kWh की है, इसका प्रयोग कंपनी फोर व्हील ड्राइव वर्जन में करेगी। कंपनी का दावा है कि की यह SUV न्यू यूरोपियन ड्राइविंग साइकिल (NEDC) के अनुसार सिंगल चार्ज में 430 किलोमीटर से लेकर 550 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करेगा।
कंपनी इस एसयूवी के साथ 150 kW की क्षमता का DC फॉस्ट चार्जिंग सिस्टम भी प्रदान करेगी। ताकि आप घर पर ही एसयूवी को जल्द से जल्द चार्ज कर सकें। Byton के दावे के अनुसार यह एसयूवी महज 35 मिनट में ही 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकेगी। इसकी टॉप स्पीड 190 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

दुनिया का सबसे बड़ा डिस्प्ले: सबसे खास फीचर्स इस SUV के इंटीरियर में देखने को मिलेंगे। इसमें कंपनी ने 48 इंच का कर्वी डिस्प्ले दिया है जो कि आपके घर में लगे LED टीवी जैसा फील देगा। यह दुनिया में किसी भी प्रोडक्शन व्हीकल में दिया जाने वाला सबसे बड़ा इन्फोटेंमेंट डिस्प्ले होगा। अब तक किसी भी गाड़ी में इतना बड़ा डिस्प्ले नहीं दिया गया है। यहां पर ड्राइविंग रेंज के बारे में जो भी डिटेल बताया गया है वो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार है।