Byton K-Byte Electric Car: दुनिया भर में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग लगातार बढ़ रही है। आए दिन नित नई कंपनियां इस सेग्मेंट में अपने वाहनों को पेश कर रही है। चीन की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Byton अपनी नई इलेक्ट्रिक सिडान कार K-Byte को पेश किया है। यह M-Byte एसयूवी के बाद कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली दूसरी इलेक्ट्रिक गाड़ी है। जानकारों का मानना है कि यह कार पावर और परफॉर्मेंस के मामले में Tesla Model 3 को भी टक्कर देती है।

दरअसल, Tesla दुनिया भर में अपने सबसे पावरफुल और लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों के निर्माण के लिए मशहूर है और हाल ही में कंपनी ने अपनी लग्जरी इलेक्ट्रिक सिडान कार Model 3 को पेश किया था। बहरहाल, Byton की बात करते हैं, जैसा कि हमने आपको बताया कि यह चीन की वाहन निर्माता कंपनी और साल 2017 से यह इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण के क्षेत्र में है। इस कंपनी की स्थापना BMW और Nissan पूर्व के कर्मचारियों ने मिलकर की है।

फिलहाल Byton के व्हीकल पोर्टफोलियो में केवल दो वाहन हैं, जिनमें M-byte इलेक्ट्रिक एसयूवी और K-byte इलेक्ट्रिक सिडान कार शामिल है। अभी इन दोनों वाहनों को प्रदर्शित मात्र किया गया है, जिसे जल्द ही बिक्री के लिए भी लांच किया जाएगा। K-Byton सिडान कार को कंपनी ने बीते साल 2018 में पहली बार दुनिया के सामने पेश किया था, और खबरों की माने तो इसे अगले साल बिक्री के लिए बाजार में उतारा जाएगा।

क्या है ड्राइविंग रेंज: Byton K-Byte को कंपनी दो अलग अलग वैरिएंट में पेश करेगी। इसके बेस वैरिएंट में कंपनी ने 75kWh की क्षमता का और टॉप वैरिएंट में 95kWh की क्षमता का बैटरी पैक इस्तेमाल किया है। कंपनी का दावा है इसका बेस वैरिएंट 250 मील (402 किलोमीटर) तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है। वहीं इसका टॉप वैरिएंट 323 मील (519 किलोमीटर) तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है।

जहां तक Tesla Model 3 से इस कार की तुलना है तो Tesla में कंपनी ने 54.5 kWh की क्षमता का बैटरी पैक इस्तेमाल किया है जो कि सिंगल चार्ज में 250 मील (402 किलोमीटर) तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है। वहीं इसके दूसरे वैरिएंट में 74 kWh की क्षमता का बैटरी प्रयोग किया गया है जो कि 322 मील (518 किलोमीटर) तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है। ड्राइविंग रेंज की लिहाज से दोनों कारों में कुछ खास फर्क देखने को नहीं मिलता है।

इतनी होगी कीमत: Byton का दावा है कि उसने K-Byte में लेवल 4 ऑटोनॉस ड्राइविंग सिस्टम का प्रयोग किया है। वहीं Tesla की इलेक्ट्रिक कारों में लेवल 3 का सेल्फ ड्राइविंग सिस्टम का प्रयोग किया गया है। बता दें कि, Tesla दुनिया की इकलौती कंपनी है जो कि ऑटोनॉमस (बिना ड्राइवर के चलने वाली कारों) को पेश कर रही है। जहां तक कीमत की बात है तो जानकारों का मानना है कि कंपनी इस कार की कीमत तकरीबन 45 हजार डॉलर तकरीबन 34.50 लाख रुपये तय कर सकती है।