Auto Expo 2023 में भारत सहित विश्व की तमाम वाहन निर्माता कंपनियां अपने व्हीकल को पेश कर ही हैं जिसमें से एक है चीन की इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी बिल्ड योर ड्रीम (BYD) जिसने ऑटो एक्सपो के पहले दिन अपनी नई इलेक्ट्रिक कार बीवाईडी सील (BYD Seal) को पेश किया है जो कि एक सेडान है।
कंपनी के मुताबिक, बीवाईडी सील (BYD Seal) पहली इलेक्ट्रिक सेडान कार है जिसे ई प्लेटफॉर्म 3.0 पर तैयार किया गया है जिसमें कंपनी ने 8 इन 1 हाई कैपेसिटी वाला इलेक्ट्रिक पावरट्रेन मिलता है। कंपनी ने इस सेडान में सेल टू बॉडी CBT (Cell to body) तकनीक का इस्तेमाल किया है।
BYD Seal Battery and power
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक सेडान को दो बैटरी पैक के साथ पेश किया है जिसमें पहला बैटरी पैक 61.4 kWh और दूसरा बैटरी पैक 82.5 kWh क्षमता वाला है। इन दोनों बैटरी के साथ होम चार्जर के अलावा डीसी फास्ट चार्जर का भी विकल्प मिलेगा।
BYD Seal Driving Range and Top Speed
कंपनी का दावा है कि BYD Seal एक बार फुल चार्ज होने के बाद 61.4 kWh बैटरी पैक से 550 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज दे सकती है। 82.5 kWh बैटरी पैक पर 700 किलोमीटर की रेंज देती है। इस रेंज के साथ कंपनी स्पीड को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये कार मात्र 3.8 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर लेती है।
BYD Seal Dimensions
बीवाईडी सील के डायमेंशन की बात करें तो कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक सेडान को 4,800 एमएम लंबा, 1,875 मिमी चौड़ा और 1,460 मिमी ऊंचा बनाया है जिसके साथ 2,920 एमएम का व्हीलबेस दिया गया है।
BYD Seal कब होगी लॉन्च
बिल्ड योर ड्रीम ने इस इलेक्ट्रिक सेडान के लॉन्च को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसे दिसंबर 2023 तक भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। आपको बताते चलें कि बिल्ड योर ड्रीम (BYD) ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार BYD Atto 3 को भी साल 2022 के आखिरी महीने में ही लॉन्च किया था। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की भारत में एक्स शोरूम कीमत 33.99 लाख रुपये है।